पुरुलिया.
जिले के टामना थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले अपने दोस्तों के साथ कंसावती नदी में नहाते समय लापता हुए किशोर का शव डाबर बलरामपुर इलाके में नदी से बरामद कर लिया गया. उसका नाम पीयूष पांडेय(14) और ठिकाना मुंसिफडांगा इलाका बताया गया है. बताया गया है कि रविवार शाम पीयूष अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने निकला था. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों के संपर्क करने पर उसके दोस्तों ने बताया कि नदी में नहाने के दौरान सेल्फी लेते समय अचानक वह लापता हो गया. इससे घबरा कर उसके दोस्त चुपचाप अपने घर चले गये. शाम 4:00 बजे पीयूष की मां ने बेटे को फोन मिलाया, तो घंटी जाती रही. कुछ देर बाद उसका फोन बंद हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी पीयूष नहीं मिला, तो परिजनों की शिकायत पर टामना थाने में पीयूष की मिसिंग रिपोर्ट लिखी गयी.उसके बाद पुलिस ने आपदा मोचन बल (डीआरएफ) की टीम को आठवीं कक्षा के छात्र पीयूष को ढूंढने के लिए सोमवार सुबह से कंसावती नदी में उतारा. फिर घटनास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर डाबर बलरामपुर इलाके से किशोर का शव बरामद किया गया. शिनाख्त के बाद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. थाने में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है