दुर्गापुर सरकारी अस्पताल से रहस्यमय तरीके से मरीज लापता
शहर के विधाननगर महकमा अस्पताल से रहस्यमय तरीके चिकित्साधीन मरीज के लापता होने की घटना ने अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठा दिया है. घटना की शिकायत मिलते ही न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.
दुर्गापुर.
शहर के विधाननगर महकमा अस्पताल से रहस्यमय तरीके चिकित्साधीन मरीज के लापता होने की घटना ने अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठा दिया है. घटना की शिकायत मिलते ही न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. खबर लिखे जाने तक मरीज का कोई पता नहीं चल पाया था. उल्लेखनीय है कि नेपाल से शेर ओम बहादुर (40) 17 नवंबर को दुर्गापुर के रघुनाथपुर अपने दीदी के घर आया था. जहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर दीदी एवं जीजा ने शेर बहादुर को इलाज के लिए दुर्गापुर विधाननगर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने 19 नवंबर को मरीज के स्वस्थ होने का आश्वासन देकर उसे छुट्टी की मंजूरी दे दी थी. उसके बाद शेर बहादुर के जीजा कुछ काम के सिलसिले में अस्पताल के बाहर निकले थे. वापस लौटकर देखा तो शेर बहादुर अपने बेड से गायब था. काफी खोज के बाद भी शेर बहादुर का कोई पता नहीं चलने पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन से शिकायत कर सीसीटीवी जांच करने की मांग की. अस्पताल प्रबंधन ने सीसीटीवी खराब होने का दावा कर कोई सहयोग नहीं किया. परिजनों द्वारा न्यू टाउनशिप थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी है. शेर बहादुर की दीदी ने आरोप लगाया कि अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा के संबंध में घोर लापरवाही बरती जा रही है. अस्पताल से मरीज गायब होने के बाद अस्पताल प्रबंधन कोई सहयोग नहीं कर रहा है. रहस्यमय तरीके से गायब हुआ शेर बहादुर नेपाल से पहली बार दुर्गापुर आया था. शहर की सड़कों या रास्ते के बारे में भी उसे कोई जानकारी नहीं है. उसे बांग्ला या हिंदी भी नहीं आती है. प्रशासन को इस बारे में सहयोग करना चाहिए. इस बारे में अस्पताल अधीक्षक डॉ धीमान मंडल ने बताया कि मरीज के गायब होने की सूचना मिली है. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है