कपड़े के शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान
दुर्गापुर स्टेशन बाजार में शुक्रवार भोर में लगी आग
दुर्गापुर. दुर्गापुर स्टेशन बाजार में शुक्रवार को तीन मंजिला एक शोरूम में अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया. कपड़े की दुकान से लगी भयावह आग की लपटें देखकर आसपास के दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया. सूचना देने के कुछ देर बाद फायर बिग्रेड के इंजन मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया. अग्निकांड से व्यवसायियों में अफरातफरी : मिली जानकारी के अनुसार बाजार में नामी कंपनी के कपड़ों की तीन मंजिला शोरूम पिछले वर्ष खोली गयी थी. इस बार पूजा के पहले कपड़ों का बड़ा स्टॉक शो रूम में लाया गया था. गुरुवार रात शोरूम में इलेक्ट्रिक का काम हुआ था. काम खत्म कर रात में सभी बिजली मिस्त्री चले गये थे. शुक्रवार भोर में दुकान से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने शोरूम के मालिक को सूचना दी. दुकान के मालिक दीपंकर साहा ने बताया कि घटना की सूचना देने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. सही समय पर आने से नुकसान कम होता. अग्निकांड में काफी नुकसान हो गया है. कितनी क्षति हुई है, यह कहना मुश्किल है. दुर्गापुर बाजार समिति के सह सचिव सोमनाथ रुज ने कहा कि बिजली कर्मियों ने देर रात तक काम किया था. इसके बाद सुबह करीब छह बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. चार माह पहले भी शॉर्ट सर्किट से एक और कपड़े की दुकान में आग लग गयी थी. दुर्गापुर फायर ब्रिगेड के अधिकारी रहमान चौधरी ने कहा कि सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से गाड़ी निकल गयी थी. सड़क खराब होने के कारण पहुंचने में कुछ देरी हुई है. आधे घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है