पुरुलिया नगरपालिका के स्टोर रूम में आग, जल गये लक्खी भंडार के कागजात
पुरुलिया नगरपालिका के स्टोर रूम में अचानक आग लग जाने से कई महत्वपूर्ण कागजात व सामान जल कर राख हो गये. बुधवार को दोपहर करीब 12:00 बजे यह अग्निकांड हुआ. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.
पुरुलिया.
पुरुलिया नगरपालिका के स्टोर रूम में अचानक आग लग जाने से कई महत्वपूर्ण कागजात व सामान जल कर राख हो गये. बुधवार को दोपहर करीब 12:00 बजे यह अग्निकांड हुआ. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. खबर पाते ही दमकल विभाग के कर्मचारी एक इंजन के साथ वहां पहुंचे और एक घंटा की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बताया गया है कि अग्निकांड में राज्य की लक्खीभंडार योजना से जुड़े ढेर सारे कागजात भी जल कर खाक हो गये. सूत्रों की मानें, तो इस दिन दोपहर 12:00 बजे नगपालिका के कर्मचारियों ने देखा कि स्टोर रूम से धुआं निकल रहा है. दरवाजा खोलते ही आग की लपटें विकराल रूप ले चुकी थीं. तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गयी. दमकल कर्मचारी जल्द ही एक इंजन के साथ वहां पहुंच गये और आग बुझाने में जुट गये. घटना में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है. इस बाबत नगरपालिका के पार्षद सुनाई कविराज ने बताया कि आग की खबर मिलते ही वह भी वहां पहुंचे. देखा कि कुछ कागजात जल रहे हैं. इनमें लक्ष्मीभंडार योजना के आवेदन-पत्र भी थे, जो वर्ष 2021 व 2022 के हैं. ये पुराने कागजात हैं, जिनका रिकॉर्ड है. इसके अलावा कुछ मशीनें भी आग में जल कर नष्ट हो गयी हैं.हालांकि बड़ी क्षति की सूचना नहीं है. घटनास्थल की प्राथमिक जांच के आधार पर दमकल विभाग के अधिकारी षष्ठीचरण पात्र ने बताया कि जिस स्टोर रूम में आग लगी है, वहां बिजली का डायरेक्ट कनेक्शन नहीं है. लिहाजा शॉर्ट-सर्किट की गुंजाइश नहीं थी. साफ है कि आग किसी और वजह से लगी है. बहरहारल आग कैसे लगी, इसकी पड़ताल की जा रही है. हो सकता है कि सुलगते बीड़ी-सिगरेट से यह आग लगी हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है