दो दुकानों में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान
जिला के रघुनाथपुर शहर में दो दुकानों में भयावह आग लग जाने से इलाके में दहशत फैल गया. दो दुकान जल कर पूरी तरह से खाक हो गया. व्यापारियों ने बताया कि उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है. शनिवार सुबह 10:30 बजे के लगभग रघुनाथपुर शहर के स्टेट बैंक के पास अग्निकांड की घटना हुई.
पुरुलिया.
जिला के रघुनाथपुर शहर में दो दुकानों में भयावह आग लग जाने से इलाके में दहशत फैल गया. दो दुकान जल कर पूरी तरह से खाक हो गया. व्यापारियों ने बताया कि उन्हें लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है. शनिवार सुबह 10:30 बजे के लगभग रघुनाथपुर शहर के स्टेट बैंक के पास अग्निकांड की घटना हुई. इस अग्निकांड में एक फास्ट फूड की दुकान तथा एक मोटर स्पेयर पार्ट्स की दुकान पूरी तरह से जल गया. दमकल के दो इंजन मौके पर पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना के बारे में मोटर स्पेयर पार्ट्स दुकान के मलिक राजेश शर्मा ने बताया कि सुबह देखा कि बगल के फास्ट फूड दुकान के एक हिस्से से धुंआ निकल रहा है. उन्होंने दुकान मालिक को तुरंत इसकी जानकारी दी. दुकानदार के आते-आते आग की लपटें बढ़ने लगीं और पास में मेरी दुकान में तक फैल गयी. दुकान का सारा सामान जल गया है. उन्होंने बताया कि 50 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हो गया है.शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने का कारण बताया जा रहा है. दोनों दुकानों के एक ओर स्टेट बैंक है और दूसरी ओर एक नर्सिंग होम भी है. घटना के बाद बैंक के ग्राहक तथा अधिकारी तुरंत बाहर निकल गए एवं सायरन बजने लगा. नर्सिंग होम में भी आग के कारण काफी दहशत फैल गया. दमकल विभाग के अधिकारी जदू कृष्णा घोष ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी. फास्ट फूड की दुकान से कई गैस सिलिंडर बरामद किए गए हैं. अगर सिलिंडर ब्लास्ट हो जाता तो यह और भयावह रूप धारण कर लेता. उन्होंने बताया कि यहां की अधिकतर दुकानों में अग्निशमन यंत्र नहीं है. यह गैरकानूनी है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है