बंद चाय दुकान में लगी आग, दुकान खाक
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना इलाके के तीनकोनिया में मौजूद एक बंद चाय की दुकान में आग लग गयी. वहां चाय दुकान की आड़ में गैस सिलेंडर भरने का अवैध कारोबार चल रहा था. आग लगने से दुकान और एक कार में आग लग गयी.
बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना इलाके के तीनकोनिया में मौजूद एक बंद चाय की दुकान में आग लग गयी. वहां चाय दुकान की आड़ में गैस सिलेंडर भरने का अवैध कारोबार चल रहा था. आग लगने से दुकान और एक कार में आग लग गयी. घटना की सूचना के बाद दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा और आग को नियंत्रित किया. हालांकि इस बीच दुकान और वहां मौजूद कार बुरी तरह जल गयीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के दौरान चाय दुकान बंद थी. दमकल कर्मियों का मानना है कि शॉर्ट-सर्किट के कारण ही यह आग लगी है. दुकान सहित एक नयी कार जलकर खाक हो गयी. खबर पाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर आई. फायर ब्रिगेड ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया. दुकान से कई जले हुए गैस सिलेंडर भी बरामद किये गये है. इस घटना से बर्दवान शहर के तिनकोनिया इलाके में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि बंद चाय की दुकान के अंदर अवैध रूप से गैस सिलेंडर भरने का काम चल रहा था.उस दुकान पर आस-पड़ोस के कई लोग गैस सिलेंडर भराने आते थे. गुरुवार को भी गैस फिलिंग का काम चल रहा था, अचानक लापरवाही से आग लग गयी. इस अग्निकांड में से बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस आग में एक महिला आंशिक रूप से झुलस गयी है. स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए बर्दवान मेडिकल अस्पताल ले गये हैं. अग्निशमन विभाग के अधिकारी सुजीत दास ने बताया कि आग शार्ट-सर्किट से लगी और बगल में खड़ी चार पहिया गाड़ी पूरी तरह जल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है