25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले जेल जाने से अभिषेक को बचायें, फिर अगले सीएम की सोचें

इससे पहले जिले के धालडांगा में मीडिया से मुखातिब होकर सुकांत मजूमदार ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को जम कर कोसा.

तालडांगरा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनन्या रॉय चक्रवर्ती के लिए किया चुनाव प्रचार 13 को तालडांगरा विस सीट पर भी होगा उपचुनाव बांकुड़ा. राज्य की छह विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. इनमें से एक सीट जिले की तालडांगरा भी है. इस सीट से भाजपा प्रत्याशी अनन्या रॉय चक्रवर्ती के लिए प्रचार करने गुरुवार को प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पहुंचे और चुनाव प्रचार कर सियासी पारा चढ़ा दिया. इससे पहले जिले के धालडांगा में मीडिया से मुखातिब होकर सुकांत मजूमदार ने राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को जम कर कोसा. 2026 के विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल के अगले मुख्यमंत्री अभिषेक बनर्जी के बनने के तृणमूल प्रवक्ता कुणाल घोष के बयान पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि पहले अपने सेकेंड मैन को जेल जाने से बचा लीजिए, फिर अगला मुख्यमंत्री बनाने के बारे में सोचिएगा. सुकांत के मुताबिक कुणाल को यह बयान देने से पहले बताना चाहिए कि अभिषेक को जेल जाने से कैसे बचायेंगे. उनके नेता के खिलाफ जो मामले कोर्ट में चल रहे हैं, उनसे वह बरी कैसे होंगे. सुकांत ने तालडांगरा सीट पर उपचुनाव के लिए भगवा पार्टी की प्रत्याशी अनन्या रॉय चक्रवर्ती के समर्थन में जम कर प्रचार किया. कुणाल के बयान पर व्यंग्य करते हुए सुकांत ने बंगाली कहावत ‘गाछे कटहल गोंफे तेल’ का जिक्र किया. बंगाल में आवास योजना में कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि हाइकोर्ट ने तृणमूल की सारी चोरी पकड़ ली है. भ्रष्टाचार व धांधली में कई बीडीओ शामिल हैं. सुकांत के अनुसार आवास योजना को लेकर तृणमूल का एक ही मंत्र है – ‘कटमनी खाओ, आवास योजना का घर पाओ.’ बालुरघाट से भाजपा सांसद का दावा है कि जिस तरह से राज्य सरकार के भ्रष्टाचार को हाइकोर्ट में पकड़ा गया, वैसे ही सुप्रीम कोर्ट में भी पकड़ा जायेगा. फिर तृणमूल के नेता धूल में मिल जायेंगे. मौके पर सुकांत ने कोलकाता के मेयर व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को भी आड़े हाथ लिया. कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 के खात्मे के खिलाफ लाये गये प्रस्ताव पर हंगामे को लेकर सुकांत ने कहा, अनुच्छेद 370 वहां अस्थायी रूप से प्रभावी था. उसे केंद्र सरकार ने वैधानिक ढंग से हटा दिया है. अब ऐसी कोई शक्ति नहीं है, जो उसे घाटी में बहाल करे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सुकांत मजूमदार तालडांगरा के लिए निकल गये. वहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी अनन्या रॉय चक्रवर्ती के समर्थन में रोड शो किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें