इसीएल से कोयला चोरी के मामले में पांच गिरफ्तार

इसीएल से कोयला चोरी के मामले में पांडवेश्वर थाना क्षेत्र से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके नाम शेख असलम, शेख सरफुद्दीन उर्फ हिराज, शेख अबू कलाम, शेख रजीबुल व शेख खालिद बताये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:51 PM

दुर्गापुर.

इसीएल से कोयला चोरी के मामले में पांडवेश्वर थाना क्षेत्र से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. उनके नाम शेख असलम, शेख सरफुद्दीन उर्फ हिराज, शेख अबू कलाम, शेख रजीबुल व शेख खालिद बताये गये हैं. सोमवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर शेख असलम व शेख रजीबुर को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में लॉकअप भेज दिया गया. जबकि बाकी तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. सभी आरोपी पांडेश्वर क्षेत्र के बाशिंदे बताये गये हैं. आरोपियों के खिलाफ केस नंबर 130 / 24 के तहत 329 (3)/303(2)/ 221/ 3 (5) बीएनएस एक्ट एवं 21 एमएम (डीएंडआर) एक्ट 1957 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो हाल में इसीएल के बंकोला साइडिंग इलाके से कोयला चोरी हुई थी. घटना के बाद इसीएल प्रबंधन की ओर से थाने में शिकायत की गयी थी. उसके आधार पर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. जांच के क्रम में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. रिमांड में दो आरोपियों से पुलिस पूछताछ में लग गयी है. पुलिस अधिकारी ने आश्वस्त किया कि कोयला चोरी के गिरोह से जुड़े अन्य सदस्य भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version