Loading election data...

सैंथिया डकैती मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार, आभूषण और लाखों की नगद हुआ बरामद

बीरभूम जिले के सैंथिया में डकैती मामले की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक लाख बीस हजार रुपए नगद जब्त किया गया है.हथियार और गोली के साथ ही चार मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है .

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2022 6:27 PM

West Bengal News: बीरभूम जिले (Birbhum District) के सैंथिया में डकैती मामले की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को सिउड़ी स्थित जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने प्रेस मीट कर इस आशय की जानकारी दी .उन्होंने बताया कि सैंथिया डकैती मामले (Sainthia Dacoity Case) में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है .इनके पास से चोरी के सोने के आभूषण और लाखों रुपए जब्त किए गए हैं. एसपी ने बताया कि डकैती का मास्टरमाइंड अजहर को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उसके और चार साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

अजहर जिस घर में किराए पर रहता था उसी घर में डाली डकैती 

अजहर जिस घर में किराए पर रहता था उसी घर की कन्या को उसने दोस्ती की और उसके बाद से कन्या के पिता जब बैंक से रुपए निकालकर घर पर लाए थे, तो इसकी भनक उसे लग गई और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उक्त घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया था. एसपी ने बताया की गत 12 सितंबर को यह डकैती की घटना हुई थी.इस मामले में गुलाम मुस्तफा भी पकड़ा गया है. एसपी ने बताया की मोबाइल फोन ट्रेस और गुप्तचरों के जांच के बाद ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

लाखों की नगद के साथ मोबाइल फोन किया जब्त 

इस घटना में चोरी के आभूषणों को किरनाहर बाजार में एक ज्वेलरी दुकान में बेचा गया था उस दुकानदार ह्रदय मंडल को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में एक लाख बीस हजार रुपए नगद जब्त किया गया है. जिस वाहन से ले लोग भागे थे उस वाहन को भी जब्त किया गया है.वाहन से हथियार और गोली के साथ ही चार मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है . पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इसके पहले भी इस तरह की घटना इन इलाकों में घट चुकी है.ऐसे में इलाके के लोग दहशत में है.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version