65 डेसिबल आवाज वाले पटाखों के साथ पांच लोग हुए गिरफ्तार

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से ऐसे पटाखे बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 1:26 AM
an image

रानीगंज. राज्य सरकार की तरफ से तेज आवाज वाले पटाखों को प्रतिबंधित कर दिया गया है. लेकिन फिर भी कई दुकानदार इन पटाखों की बिक्री कर रहे हैं. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से ऐसे पटाखे बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में महालया की पूर्व संध्या पर रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त के नेतृत्व में रानीगंज के राजपाड़ा, बड़ाबाजार, शिव मंदिर मोड़, महावीर कोलियरी सहित विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गयी और प्रतिबंधित 65 डेसिबल वाले पटाखों को जब्त किया गया. इस सिलसिले में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं महालया की सुबह रानीगंज के विभिन्न इलाकों से प्रतिबंधित पटाखे फोड़ने के मामले में पुलिस ने 26 युवकों को हिरासत में लिया. हालांकि तीन घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस की छापेमारी में तकरीबन 500 पैकेट प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये गये. पुलिस की ओर से बताया गया कि ग्रीन पटाखों पर पाबंदी नहीं है. विकास दत्त ने बताया कि अवैध पटाखों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version