12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही गांव में पांच लोग हुए डेंगू के शिकार, लगाया गया मेडिकल कैंप

खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है.

पुरुलिया. एक गांव में डेंगू के पांच मरीज पाये जाने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर गांव वालों में हड़कंप मच गया है. जिले के मानबाजार प्रखंड दो अंतर्गत सेगडी गांव में पांच लोगों के शरीर में डेंगू के जीवाणु पाये गेय हैं. हालांकि खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाया गया है. सभी जगहों पर कीटनाशकों का छिड़काव किया जा रहा है. खबर मिलते ही गांव पहुंचकर तथा स्वास्थ्य केंद्र जाकर स्थानीय विधायक राजीव लोचन शरण ने मरीजों की स्थिति की जानकारी ली है. मानबाजार प्रखंड दो के स्वास्थ्य अधिकारी रविशेखर कुमार ने बताया गांव में पिछले 10 दिनों से कई लोगों को बुखार हुआ था. इनमें से कुछ लोग प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए दाखिल हुए थे. इनके खून की जांच के दौरान उनके शरीर में डेंगू के जीवाणु पाये गये. अब तक कुल पांच लोगों के शरीर में डेंगू के जीवाणु पाये गये हैं. इनमें से तीन लोगों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. बाकी दो लोगों का इलाज उनके घर पर ही चल रहा है. फिलहाल डेंगू की रिपोर्ट सामने आते ही गांव में मेडिकल कैंप लगाकर सभी लोगों की जांच आरंभ कर दी गयी है. हालांकि इसमें अधिकांश लोगों को मलेरिया नहीं होने का प्रमाण पाया गया है पर किस कारण से इन लोगों के शरीर में डेंगू के जीवाणु पाये गये हैं इसकी गहनता से जांच चल रही है. इनमें से दो व्यक्ति कुछ दिनों के लिए बाहर गये थे. शायद उनके ही शरीर से डेंगू का जीवाणु यहां आया होगा. हालांकि पूरे विषय पर स्वास्थ्य विभाग नजर रख रहा है. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है. गांव के सभी स्थानों पर कीटनाशकों का छिड़काव भी चल रहा है. घर-घर जाकर स्वास्थ्य कर्मी व आशा कर्मी लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं एवं उन्हें उपयुक्त दवा घर पर ही मुहैया करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें