30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीरभूम में अवैध बालू से लदे पांच ट्रक जब्त, पांच चालक गिरफ्तार

जिले में प्रवर्तन शाखा ने विशेष अभियान चला कर अवैध बालू से लदे पांच ट्रकों को जब्त कर लिया, साथ ही उनके पांच चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया.

प्रतिनिधि, बीरभूम. जिले में प्रवर्तन शाखा ने विशेष अभियान चला कर अवैध बालू से लदे पांच ट्रकों को जब्त कर लिया, साथ ही उनके पांच चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया. जिले में मानसून के दौरान नदी से बालू खनन पर पाबंदी है, फिर नदी से बालू का अवैध खनन जारी है. बताया गया है कि शुक्रवार को प्रातः जिले के सैंथिया, मोहम्मद बाजार व सिउड़ी इलाके से बालू लदी गाड़ियां मुर्शिदाबाद की ओर जा रही थीं. जिला पुलिस प्रवर्तन शाखा ने विशेष छापेमारी अभियान चला कर अत्यधिक बालू से लदे पांच ट्रकों को जब्त कर लिया. उनके चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनमें से बालू लदे दो ट्रक जिले के मल्लारपुर खाना इलाके के गदाधरपुर से पकड़े गये, दोनों ट्रक मयूराक्षी नदी के सैंथिया जलटंकी घाट से अवैध रूप से बालू लाद कर जा रहे थे. सैंथिया के तालतला मोड़ पर ट्रक को पकड़ा गया, यह ट्रक बीरभूम के मोहम्मद बाजार इलाके में मयूराक्षी नदी के एक घाट से अवैध रूप से बालू लेकर जा रहा था. बीरभूम के मोहम्मद बाजार के गौरनगर में प्रवर्तन शाखा ने एक बालू लदे ट्रक को पकड़ा, यह ट्रक मोहम्मद बाजार इलाके में मयूराक्षी नदी के एक घाट से अवैध रूप से बालू लेकर जा रहा था. राष्ट्रीय राजमार्ग-14 पर सिउड़ी थाना क्षेत्र के खटंगा इलाके में मयूराक्षी नदी घाट से अवैध रूप से बालू लादे जाते समय एक ट्रक को पकड लिया गया. बीरभूम जिला प्रशासन ने बताया कि मानसून के सीजन में बीरभूम के सभी इलाकों में नदी से बालू निकालने पर प्रतिबंध है. हालांकि, राज्य सरकार से जारी ई-चालान के जरिये पहले से स्टॉक किये गये बालू को बेचा जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें