आसनसोल.
सर्दी का मौसम शुरू होते ही फूलों के पौधों की मांग बढ़ने लगी है. लोग अपनी बालकनी तथा बगिया को रंग- बिरंगे फूलों के पौधों से सजाने में जुट गये हैं. फूलों और सजावटी पौधों की अलग-अलग किस्मों से बाजार पट गये हैं. आकर्षक और सजावटी पौधे ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं. घर की बगिया को गुलजार करने के लिए ग्राहकों की भीड़ नर्सरी पर भी देखने को मिल रही है. आकर्षक रंग- बिरंगे फूल और शो वाले पौधों की डिमांड ज्यादा है. हालांकि, महंगाई की मार से पौधे भी नहीं बच पाये हैं. इसके बावजूद घरों की शोभा बढ़ाने के लिए लोग इन पौधों पर पैसे खर्च करते दिख रहे हैं. नर्सरी संचालक भी ग्राहकों को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे. शहर के बर्नपुर रोड के नीमतला स्थित एसआर नर्सरी में ग्राहकों की भीड़ दिखी. नर्सरी संचालक श्रीराम साह ने बताया कि उनके यहां फूलों की सैकड़ों वैरायटी है. लेकिन इस समय गुलाब के साथ लोग सीजनल फूलों के पौधों की खरीदारी कर रहे हैं. जिसमें डालिया, चंद्रमल्लिक, गेंदा, डेनथस, पिटूनिया, कैमेलिया, कैलेंडुला, विंटर जैसमिन आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है