पत्नी की हथौड़े से हत्या की घटना की जांच के लिए पहुंचा फॉरेंसिक विभाग
हालांकि पुलिस इस घटना में हत्या के आरोप में मृत गृहिणी शिल्पा शर्मा के पति गुड्डु शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
रानीगंज. पत्नी की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या करने की घटना की जांच करने के लिए फॉरेंसिक विभाग के जांच अधिकारी मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे. शिशु बागान में उस क्षेत्र की जांच करने के लिए कुछ विशेष सामग्रियों के साथ चार सदस्यीय टीम वहां पहुंची. उन्होंने रानीगंज थाने के एक पुलिस अधिकारी के साथ घटनास्थल से विभिन्न नमूने एकत्रित किये. इलाके के विभिन्न हिस्सों में वीडियो फोटोग्राफी के माध्यम से जानकारी एकत्र की और आसपास के हिस्सों में लोगों से बात की. हालांकि पुलिस इस घटना में हत्या के आरोप में मृत गृहिणी शिल्पा शर्मा के पति गुड्डु शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, हत्या करने के बाद खुद गुड्डु शर्मा ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या हथौड़े से मारकर की है. लेकिन उसने किस वजह से और किस मकसद से ऐसी घटना को अंजाम दिया, इस घटना की असली वजह क्या है, इन सभी मुद्दों की जांच अब विशेष जांच टीम कर रही है. इस बारे में शिल्पा के परिजन ने बताया कि आये दिन पति-पत्नी में झगड़ा होता था. उस दिन भी विवाद हुआ था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि मामला इतना ज्यादा बढ़ जायेगा. उन्होंने कहा कि शिल्पा क्रिश्चियन थी और वह चर्च में खाना बनाने का काम करती थी. इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा होता था. उन्होंने कहा कि घटना के बाद शिल्पा का दो वर्षीय बेटा उन्हीं के साथ रह रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है