पृथ्वीराज और अजय के घर में फॉरेंसिक जांच आज दीवार और फर्श तोड़ कर भी जुटाये जायेंगे साक्ष्य

1.01 करोड़ रुपये दुर्गापुर लूटकांड के मास्टरमाइंड रूपनारायणपुर के निवासी पृथ्वीराज ओसवाल और अजय दास के घर में शनिवार को फॉरेंसिक जांच होगी. इस जांच में अहम सबूत मिलने की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 1:06 AM

अंकित को किया गया अदालत में पेश, तीन दिनों की मिली पुलिस रिमांड, रांची में अंकित के ईंटभट्ठा में भी पैसे लेनदेन का होता है कारोबार, उसके भाई की भी हो रही तलाश प्रतिनिधि, आसनसोल/दुर्गापुर 1.01 करोड़ रुपये दुर्गापुर लूटकांड के मास्टरमाइंड रूपनारायणपुर के निवासी पृथ्वीराज ओसवाल और अजय दास के घर में शनिवार को फॉरेंसिक जांच होगी. इस जांच में अहम सबूत मिलने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार घर की दीवार और फर्श को तोड़कर भी साक्ष्य व सबूत जुटाने का प्रयास किया जायेगा. गुरुवार को रांची से गिरफ्तार अंकित सिंह को दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लाकर शुक्रवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने पांच दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की, अदालत ने तीन दिनों की रिमांड मंजूर की. लूटकांड के इस्तेमाल हुई कार रांची में स्थित अंकित सिंह के ईंटभट्टे में पहुंची थी. साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने इस बात की पुष्टि के उपरांत अंकित को गिरफ्तार किया. अंकित ने भी पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि वह कार उसके ईंटभट्टे में पहुंची थी. रिमांड अवधि में अंकित से काफी कुछ जानकारी मिलने की पुलिस को उम्मीद है.अंकित के ईंटभट्ठा पर ले जाया गया था मुकेश चावला को, नहीं बनी थी बात सूत्रों के अनुसार अंकित का ईंटभट्ठा भी पृथ्वीराज ओसवाल के घर की तरह ही डबलिंग की राशि के लेनदेन करने की जगह है. कांड में पीड़ित मुकेश चावला को घटना के एक सप्ताह पहले रांची में अंकित के ईंटभट्टे पर भी ले जाया गया था. वहां उन्हें लेनदेन सुरक्षित नहीं लगा तो फिर लोकेशन पृथ्वीराज ओसवाल का घर बनाया गया. इस कांड में अंकित के भाई की भी पुलिस को तलाश है. पुलिस की टीम इस कांड से जुड़े आरोपियों की तलाश में विभिन्न राज्यों की खाक छान रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version