पृथ्वीराज और अजय की संपत्ति अटैच करने की प्रक्रिया शुरू

1.01 करोड़ रुपये दुर्गापुर लूटकांड में बुधवार को फॉरेंसिक टीम ने आरोपी पृथ्वीराज ओसवाल के रूपनारायणपुर फोकराडी में स्थित आवास और आरोपी अजय दास के रूपनारायणपुर हठात कॉलोनी में स्थित आवास में जांच की. ये दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:20 PM

आसनसोल/रूपनारायणपुर.

1.01 करोड़ रुपये दुर्गापुर लूटकांड में बुधवार को फॉरेंसिक टीम ने आरोपी पृथ्वीराज ओसवाल के रूपनारायणपुर फोकराडी में स्थित आवास और आरोपी अजय दास के रूपनारायणपुर हठात कॉलोनी में स्थित आवास में जांच की. ये दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं. गत नौ सितंबर को दोनों आरोपियों के घर में पुलिस ने छापेमारी की थी. पृथ्वीराज के आवास से पुलिस ने एक पिस्तौल, तीन चारपहिया और चार दोपहिया वाहन जब्त किया और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया. अजय के आवास से दो चारपहिया और चार दोपहिया वाहन जब्त किये गये. पृथ्वीराज के आवास पर ही पीड़ित मुकेश चावला को काठ के एक बॉक्स में एक करोड़ रुपये दिया गया था, जो पैसा कथित तौर पर दुर्गापुर में लूटा गया. पुलिस ने दोनों के आवास सील कर दिये. बुधवार को फॉरेंसिक टीम ने आकर जांच की. सूत्रों के अनुसार दोनों के घरों से काफी अहम सुराग टीम को मिले हैं. जो मामले के सबूत के रूप के काम आयेंगे. मधुसूदन बाग का चार पहिया वाहन रूपनारायणपुर में कुसुमकनाली से बरामदलूटकांड का मास्टरमाइंड मधुसूदन बाग जो फिलहाल पुलिस रिमांड में है, उसका एक चारपहिया वाहन रूपनारायणपुर पुलिस फांड़ी के कुसुमकनाली इलाके में लावारिस पड़ा मिला. पिछले पांच दिनों से यह गाड़ी एक खुली जगह पर पड़ी थी. गाड़ी लॉक थी. इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही जांच की गयी तो पता चला कि यह गाड़ी मधुसूदन बाग के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि इस गाड़ी का उपयोग पृथ्वीराज, अजय या अन्य कोई भी यहां कर रहा था. पुलिस की दबिश बढ़ते ही इस गाड़ी को यहां छोड़ृ दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version