हाथी के उपद्रव वाले इलाके में परीक्षार्थियों के लिए वन विभाग ने की वाहनों की व्यवस्था

पहले दिन की माध्यमिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. सोमवार को बांग्ला भाषा की पहली परीक्षा थी. परीक्षार्थियों की मुस्कुराहट देखकर ही पता चल रहा था कि परीक्षा अच्छी हुई है. परीक्षा के पहले दिन बांकुड़ा उत्तरी वन विभाग की ओर से जंगलों के अंदर से गांवों के छात्रों को परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस ले जाने का काम किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 9:39 PM

बांकुड़ा.

पहले दिन की माध्यमिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. सोमवार को बांग्ला भाषा की पहली परीक्षा थी. परीक्षार्थियों की मुस्कुराहट देखकर ही पता चल रहा था कि परीक्षा अच्छी हुई है. परीक्षा के पहले दिन बांकुड़ा उत्तरी वन विभाग की ओर से जंगलों के अंदर से गांवों के छात्रों को परीक्षा केंद्र तक लाने और वापस ले जाने का काम किया गया. वन विभाग के मुताबिक सोमवार को बरजोरा और गंगजालघाटी रेंज के चार जंगलों मे 67 हाथी मौजूद रहे. बांकुड़ा उत्तरी वन विभाग के डीएफओ देबाशीष महिमप्रसाद प्रधान ने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए सभी व्यवस्थाएं की गयीं. परीक्षार्थियों को घर से परीक्षा केंद्र तक और परीक्षा केंद्र से घर तक छोड़ा गया. इससे पहले घोषणा के माध्यम से सतर्क किया गया था कि हाथी किस इलाके में हैं. परीक्षार्थियों को लाने ले जाने के लिए 59 वाहनों को लगाया गया था. सके अलावा, जिले के तीन वर्गों के डीएफओ ने अपने संबंधित क्षेत्रों का अवलोकन किया. संबंधित रेंज और वन कार्यकर्ता जंगल से जुड़ी सड़कों की निगरानी कर रहे थे. इसके अलावा वन विभाग के विशेष वाहन ऐरावत द्वारा हाथियों पर निगरानी रखी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version