17.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवंगत मनमोहन सिंह को याद कर जामुड़िया गुरुद्वारा में लोग हुए भावुक

देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत मनमोहन सिंह को शनिवार को जामुड़िया बाजार स्थित गुरुद्वारे में श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई राकेश सिंह, राम सिंह, राजा गांधी, सन्नी छाबड़ा, सरदार अमरजीत सिंह छाबड़ा, कांग्रेस नेता सज्जाद हुसैन, शांति गोपाल साधु, कुंदन शर्मा आदि मौजूद थे.

जामुड़िया.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत मनमोहन सिंह को शनिवार को जामुड़िया बाजार स्थित गुरुद्वारे में श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई राकेश सिंह, राम सिंह, राजा गांधी, सन्नी छाबड़ा, सरदार अमरजीत सिंह छाबड़ा, कांग्रेस नेता सज्जाद हुसैन, शांति गोपाल साधु, कुंदन शर्मा आदि मौजूद थे. पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विश्वनाथ यादव ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का संदेश पढ़ कर सुनाया, जिसमें उन्होंने लिखा है, “डॉ मनमोहन सिंह के निधन से हमने ऐसा नेता खो दिया है, जो बुद्धिमत्ता, कुलीनता व विनम्रता के प्रतीक थे, जिन्होंने पूरे दिल और दिमाग से हमारे देश की सेवा की.

कांग्रेस पार्टी के लिए एक चमकदार व प्रिय मार्गदर्शक, उनकी करुणा व दूरदर्शिता ने लाखों भारतीयों के जीवन को बदल दिया और उन्हें सबल बनाया. उनकी बुद्धिमत्तापूर्ण सलाह व राय की देश की राजनीति में अहमियत थी.” विश्वभर के नेता व विद्वान दिवंगत मनमोहन सिंह का सम्मान करते थे. उन्हें अपार बुद्धि और कद के राजनेता के रूप में याद किया जायेगा. डॉ मनमोहन सिंह ने अपने संभाले गये हर उच्च पद की मर्यादा व गरिमा का पूरा ख्याल रखा और भारत को गौरव प्रदान किया.

मेरे लिए, डॉ. मनमोहन सिंह का निधन एक गहरी व्यक्तिगत क्षति है.वह मेरे मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक थे. वह अपने व्यवहार में बहुत विनम्र थे लेकिन अपने गहरे विश्वासों में बहुत दृढ़ थे. सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता गहरी और अटूट थी.उनके साथ कुछ भी समय बिताना, उनके ज्ञान और बुद्धिमत्ता से प्रबुद्ध होना, उनकी ईमानदारी और निष्ठा से प्रभावित होना और उनकी सच्ची विनम्रता से अभिभूत होना था. वे हमारे राष्ट्रीय जीवन में एक ऐसा शून्य छोड़ गए हैं जिसे कभी नहीं भरा जा सकता. हम कांग्रेस पार्टी में परऔर भारत के लोग हमेशा इस बात पर गर्व और आभारी रहेंगे कि हमारे पास डॉ. मनमोहन सिंह जैसे नेता थे जिनका भारत की प्रगति और विकास में योगदान अतुलनीय है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें