Loading election data...

West Bengal : पानागढ़ में ट्रेन की चपेट में आकर पूर्व रेलकर्मी घायल, पहुंचाया गया अस्पताल

पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेल मंडल के पानागढ़ रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे बुजुर्ग पूर्व रेल कर्मी एसके सोभम (75) अप पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया. बाद में आरपीएफ के जवानों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2022 1:27 PM

पश्चिम बंगाल के आसनसोल रेल मंडल के तहत पानागढ़ रेलवे स्टेशन के 102 नंबर रेल गेट के पास बुधवार सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे एक बुजुर्ग पूर्व रेल कर्मी एसके सोभम (75) अप पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गया. काफी देर तक रेल लाइन पर वह मूर्छित अवस्था में पड़ा रहा. बाद में एक मालगाड़ी के गार्ड ने उक्त बुजूर्ग व्यक्ति को रेल लाइन के किनारे पड़ा हुआ देखा. पानागढ़ रेलवे स्टेशन अधिकारी को सूचना दी.

Also Read: West Bengal : 3 करोड़ से अधिक के सोने के की बिस्किट के साथ बीएसएफ ने एक तस्कर को किया गिरफ्तार
घटना के बाद मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवान

सूचना के बाद मौके वारदात पर पानागढ़ आरपीएफ जवान और ऑफिसर पहुंच गए. घायल को रेल कर्मियों को सहायता से स्टेशन के द्वारा पानागढ़ रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया उसके बाद एसके सोभम को अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वह पानागढ़ से गलसी हेतु लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए रेल लाइन पकड़ कर प्लेटफार्म पर जा रहा था. तभी अप में आ रही हावड़ा से नई दिल्ली गामी पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से धक्का लग गया. रेल कर्मियों की मदद से घायल पूर्व रेल कर्मी को पानागढ़ रेलवे अस्पताल पहुंचाया गया है .जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Next Article

Exit mobile version