यूपी व बंगाल के चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गये हवालात

डिजिटल अरेस्ट कर 1.04 करोड़ की ठगी के केस में और भी आरोपी

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 1:18 AM
an image

आसनसोल. सात दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 1,03,85,000 रुपये की ठगी के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. शाहजंहापुर (उत्तर प्रदेश) जिला के बहादुरगंज इलाके का निवासी नवजीत सिंह और पेसवारी इलाके का निवासी ज्योतिन शर्मा के साथ भाटपाड़ा का निवासी राशिद खान और कोलकाता हरिदेवपुर इलाके की निवासी सुकृति चक्रवर्ती को पुलिस ने गिरफ्तार किया. प्राथमिक पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि यूपी के दोनों निवासी अपना बैंक खाता किराए पर दिया था. कांड के मास्टरमाइंड का राइटहैंड कहे जानेवाली सुकृति इलाके से किराए पर बैंक खाता संग्रह करके सरगना को देती थी और इसका हिसाब किताब संभालती है. राशिद एक एजेंट के तौर पर सुकृति के लिए कार्य करता था. लोगों को लालच में फंसाकर सुकृति के पास लाता था. इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके बैंक खाता में ठगी की राशि गयी थी. ये लोग भी अपना खाता किराए पर दिया था. गुरुवार को चारों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी ने दस दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने सात दिनों का रिमांड मंजूर किया. इस मामले में कुल छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मुख्य सरगना के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की तीन देश के कुछ अन्य राज्यों में तलाशी अभियान चला रही है. गौरतलब है कि आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के समीरन राय रोड इलाके के निवासी व पूर्व दूरदर्शन कर्मी चंचल बंधोपाध्याय को सात दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके साइबर अपराधियों ने 1.03,85,000 रुपये की ठगी की थी. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट में डिजिटल अरेस्ट कर सबसे बड़ी राशि की ठगी के इस मामले को लेकर पुलिस रेस है. 18 जनवरी को साइबर क्राइम थाना आसनसोल में प्राथमिकी दर्ज हुई और 21 जनवरी दो दो आरोपी तथा 22 जनवरी को चार आरोपी पकड़े गये. जिसमें से चार आरोपियों के खाते में करीब 80 लाख रुपये का लेनदेन हुआ है. इस कांड में मुख्य सरगना की राइटहैंड सुकृति पुलिस के लिए काफी अहम है. वह लोगों से उनका बैंक खाता किराए पर लेकर मुख्य सरगना को भेजती थी. जिसपर ठगी की राशि ली जाती थी और फिर यहां से यह पैसा अन्य अनेकों खाता में लेकर निकासी की जाती थी. सुकृति से पुलिस को काफी जानकारी मिलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version