Loading election data...

डकैती के आरोप में चार हुए गिरफ्तार

बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए अन्य सामानों की बरामदगी की कार्रवाई जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 1:29 AM

बांकुड़ा. जिले के मेजिया थाना अंतर्गत श्यामापुर ग्राम में हुई डकैती के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को एक प्रेस बैठक में एडिशनल एसपी सिद्धार्थ दोरजी ने इसकी जानकारी दी. श्री दोरजी ने बताया कि गत 26 तारीख की मध्य रात्रि में आठ से 10 की संख्या में हथियारबंद डकैतों का एक समूह मेजिया थाना इलाके के श्यामापुर में हाराधन बाउरी के घर की दीवार फांदकर घुस गया और घर के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी. हथियारों की नोक पर लूटपाट मचायी. नकदी और आभूषण आदि लूट लिये गये. शिकायत दर्ज होने पर जांच शुरू हुई. मेजिया थाने में 27 अक्तूबर को धारा 310(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ. जिसके बाद बांकुड़ा जिला पुलिस और मेजिया पुलिस स्टेशन की एक विशेष टीम ने चार दिनों के भीतर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया और चोरी की कुछ संपत्ति, कार्ड के साथ एक बटुआ बरामद किया. उनके पास से चांदी की एक चेन और दो मोबाइल फोन बरामद हुए. बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए अन्य सामानों की बरामदगी की कार्रवाई जारी है. इनके अन्य अपराधों की भी जांच की जा रही है. चारो आरोपियों को बांकुड़ा जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत सूत्रों के मुताबिक आरोपियों में विश्वास रुइदास, मनघोला बाउरी, सुकूमंडी काड़ा और जुल्फिकार शेख हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version