हथियार व कारतूस के साथ बिहार और बंगाल के चार आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया. जहां उनकी जमानत याचिका खारिज हो गयी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सभी भेजे गये न्यायिक हिरासत मेंआरोपियों ने कबूला रात को सड़क पर वाहनों और पैदल यात्रियों को लूटने के इरादे से हुए थे इकट्ठा रानीगंज. रानीगंज थाने की पुलिस ने अपने इलाके में सड़क पर डकैती की योजना को नाकाम किया और पाइपगन, कारतूस तथा डकैती में उपयोग आनेवाली अन्य वस्तुओं के साथ कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनमें जामुड़िया थाना क्षेत्र के परसिया कोलियरी इलाके का निवासी देबेन भुइयां (22), रानीगंज थाना क्षेत्र के कुमारबाजार रजवारपाड़ा का निवासी विवेक डोम (24), रानीगंज थाना क्षेत्र के शहीदनगर इलाके का निवासी दानिश अंसारी उर्फ कनपोचा (21) और मधुबनी (बिहार) जिले के कलुआही थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर काजीटोला इलाके का निवासी मोहम्मद अख्तर रेन (63) शामिल हैं. इन्हें रानीगंज थाना क्षेत्र के कुमारबाजार बख्तारनगर रोड पर भूसी इलाके में एचपी गैस गोदाम के निकट छापेमारी कर पकड़ा गया. छापेमारी होते ही 10-12 लोग भागने में सफल रहे. आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे रोड डकैती को अंजाम देने के उद्देश्य से जमा हुए थे. रानीगंज थाने के अवर निरीक्षक मोहम्मद अफजल रजा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कांड संख्या 05/25 में बीएनएस की धारा 310(4)/310(5) और 25 (1बी)(ए) आर्म्स एक्ट 1959 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. आरोपियों को रविवार को अदालत में पेश किया गया. जहां उनकी जमानत याचिका खारिज हो गयी और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अवर निरीक्षक श्री रजा ने अपनी शिकायत में बताया कि सूचना के आधार पर उन्होंने अपनी टीम के साथ भूसी इलाके में छापेमारी की. जिसमें उक्त चारों आरोपी पकड़े गये, जबकि इनके अन्य 10-12 साथी भागने में सफल रहे. इनके पास से एक पाइपगन, एक आठ एमएम की जिंदा कारतूस, रॉड, रस्सी, धारदार हथियार, लाठी आदि बरामद किये गये. आरोपियों ने कबूल किया कि रात के अंधेरे में वे लोग चलती वाहनों को रोककर डकैती करते हैं, या कोई पैदल कोई यात्री मिल जाये तो उसे लूटते हैं. इसी उद्देश्य से वे यहां जमा हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है