न्यायिक हिरासत में भेजे गये जेल
पुरुलिया. जिले में अपहरण की दो अलग-अलग घटनाओं में बंधक बनायी गयी चार नाबालिग बच्चियों को पुरुलिया जिला पुलिस ने छुड़ा लिया और मामले में चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी देते हुए शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक(एसपी) अभिजीत बनर्जी ने बताया कि पहली घटना जिला के केंदा थाना क्षेत्र के धवनी गांव में हुई. वहां के रहनेवाले एक व्यक्ति की शिकायत पर उनकी नाबालिग बेटी के अगवा होने का केस दर्ज किया गया. जांच करते हुए मुफस्सिल थाने की पुलिस ने अपने क्षेत्र के गंगा मोड़ के सामने से बच्ची को मुक्त करा लिया. उसे अगवा करने के आरोप में धवनी गांव के ही रहनेवाले जीत महतो नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. उस पर अपहरण के साथ नाबालिग बच्ची से दुराचार का भी केस दर्ज किया गया. दूसरी घटना जिले के बड़ाबाजार थानांतर्गत भागबांद इलाके में हुई, जहां तीन नाबालिग बच्चियों के अपहरण की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी. इस क्रम में पुलिस ने इसी गांव के रहनेवाले रमेश बाउरी व अर्जुन बाउरी नामक युवकों को गिरफ्तार कर लिया. सख्ती पूछताछ में आरोपी टूट गये और उनकी निशानदेही पर तीनों बच्चियों का उद्धार कर लिया गया. अपहरण के दोनों मामले के तीनों आरोपियों को पुरुलिया जिला अदालत में पेश करने पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है