भैंसों की लड़ाई कराने वाले चार आयोजक गिरफ्तार
लड़ाई देखने आये दर्शकों पर अचानक एक भैंसे ने हमला कर दिया. जिसमें चार लोग घायल हो गये. जिसमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक बतायी गयी है.
पुरुलिया. भैंसों की लड़ाई कराने वाले के चार आयोजकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रविवार देर रात जिला के जयपुर थाना क्षेत्र के रंगोनीटांर इलाके से इन चारों को गिरफ्तार किया गया. उल्लेखनीय है कि रविवार शाम जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के रंगोनीटार गांव में भैंसों की प्रतिबंधित लड़ाई का आयोजन किया गया था. लड़ाई देखने आये दर्शकों पर अचानक एक भैंसे ने हमला कर दिया. जिसमें चार लोग घायल हो गये. जिसमें से एक व्यक्ति की हालत नाजुक बतायी गयी है. इस घटना के बाद भैंसों की प्रतिबंधित लड़ाई के आयोजन को लेकर पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं. रविवार देर रात पुलिस ने भैंसों की लड़ाई के आयोजक विवेकानंद महतो, सनातन महतो ,शत्रुघ्न प्रमाणिक एवं निर्मल महतो को गिरफ्तार कर लिया. इन चारों आरोपियों को सोमवार को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया गया. जहां इनकी जमानत याचिका नामंजूर करते हुए उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है