शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर 10.28 लाख रुपये की हुई ठगी
साइबर ठगी: लोगों को फंसाने का हर प्लान हो रहा सक्सेस
आसनसोल. हीरापुर थाना क्षेत्र के बर्नपुर इलाके के निवासी रामेश्वर दयाल को साइबर अपराधियों ने शेयर ट्रेडिंग के झांसे में लेकर 10.28 लाख रुपये की ठगी कर ली. कम समय में अधिक मुनाफा कमाने की लालच में दयाल साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसकर अपना पैसा गंवा दिया. उनकी शिकायत के आधार पर साइबर क्राइम थाना आसनसोल में कांड संख्या 102/24 में बीएनएस की धारा 319(2)/318(4)/316(2)/61(2) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. गौरतलब है कि इस साल एडीपीसी में साइबर ठगी के रिकॉर्ड मामले दर्ज हुए हैं. सबसे अधिक ठगी की राशि लोगों ने शेयर ट्रेडिंग में निवेश कर गंवाया है. गुरुवार को भी साइबर ठगी का ऐसा ही मामला साइबर क्राइम थाना में दर्ज हुआ. जिसमें पीड़ित बर्नपुर निवासी दयाल ने अपनी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर फ्री शेयर मार्केटिंग ट्रेनिंग का एक विज्ञापन देखकर उन्होंने उसपर क्लिक किया और वह एक व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल हो गये. ग्रुप में अन्य सदस्यों द्वारा मुनाफा का स्क्रीनशॉर्ट उन्हें दिख रहा था. उन्हें डीमेट अकाउंट के लिए प्ले स्टोर से वीवीएल एप डाउनलोड करने को कहा गया. उन्हें कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिखाया गया, वे लालच में आ गये और 22 अगस्त 2024 को 10 हजार रुपये निवेश किया. मुनाफा बढ़ता देख उन्होंने 10 अक्तूबर तक 10 किस्तों में 10.28 लाख रुपये निवेश किया. जब वे राशि निकालने गये तब उन्हें सेवा शुक्ल और अन्य रूप में राशि जमा करने को कहा गया. तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि वे साइबर अपराधियों के चंगुल में फंसे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है