टावर लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, कांकसा से महारष्ट्र की पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगे जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2024 12:56 AM
an image

दूसरे राज्यों की पुलिस दे रही दबिश दुर्गापुर. एक निजी कंपनी का टावर लगाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने मामले में महाराष्ट्र की पुलिस ने प्रणव मंडल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. आरोपी दुर्गापुर फरीदपुर थाने के बड़गरिया ग्राम का रहने वाला है. रविवार को आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया गया जहां सुनवाई के बाद उसे छह दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस महाराष्ट्र के लिए रवाना रवाना हो गयी. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगे जा रहे हैं. ऐसी ही घटना महाराष्ट्र के शावनी थाना क्षेत्र में हुई. जहां टावर लगाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की घटना कुछ महीने पहले हुई थी. महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी एक नहीं बल्कि सैकड़ों लोगों के साथ की गयी है. पीड़ित लोगों द्वारा जालसाजों के खिलाफ महाराष्ट्र के विभिन्न थानों में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जिसकी जांच करते हुए महाराष्ट्र पुलिस शनिवार को दुर्गापुर पहुंची. इसके बाद फरीदपुर थाने की पुलिस के साथ साथ मिलकर बरगरिया गांव में छापेमारी कर प्रणव मंडल को उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 16 करोड़ की ठगी करने का आरोप है. महाराष्ट्र पुलिस के सूत्रों के मुताबिक टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का जालसाज गिरोह देश के विभिन्न राज्यों के साथ बंगाल में काफी सक्रिय है. इस गिरोह में सिर्फ प्रणव मंडल ही नहीं बल्कि कई लोग शामिल हैं. प्रणव मंडल आरोपियों में से एक हैं. फिलहाल आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जायेगी ताकि गिरोह के बाकी सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस का मानना है कि प्रणव से पूछताछ करके गिरोह के संबंध में काफी कुछ खुलासा हो सकेगा. यह भी जानकारी मिल सकेगी कि इसके तार दूसरे गिरोह के साथ जुड़े हुए हैं या नहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version