रानीगंज में छठपूजा पर क्लब का सुलभ मूल्य पर फल बाजार
रानीगंज के 88 नंबर वार्ड स्थित ईस्ट कॉलेज पाड़ा में जय माता दी सपोर्टिंग क्लब द्वारा बीते छह वर्षो की भांति इस बार भी छठ पूजा के अवसर पर एक विशेष फल बाजार का आयोजन किया गया है.
रानीगंज.
रानीगंज के 88 नंबर वार्ड स्थित ईस्ट कॉलेज पाड़ा में जय माता दी सपोर्टिंग क्लब द्वारा बीते छह वर्षो की भांति इस बार भी छठ पूजा के अवसर पर एक विशेष फल बाजार का आयोजन किया गया है. इस बाजार में श्रद्धालुओं को छठ पूजा के लिए आवश्यक सभी सामग्री, जैसे गन्ना, नारियल, सूप आदि बेहद कम कीमत पर उपलब्ध करायी जा रही है. जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब के कल्चरल हेड, विक्की शाह ने बताया कि यह क्लब हर साल छठ पूजा के दौरान फल बाजार आयोजित करता है. इसका उद्देश्य है कि सभी श्रद्धालु बिना किसी आर्थिक दिक्कत के छठ पूजा को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मना सकें.विक्की ने बताया कि इस छठ बाजार में एक और जहां सूप 60 रुपये में दिया जा रहा है, वहीं ईख 20 रुपये में मिल रहा है. प्रति, बटाबी नींबू 30 रुपया प्रति, नारियल 30 रुपया प्रति, केले की कांदी 250 से 400 रुपये, सेब 60 रुपया किलो में बेचा जा रहा है. नहाय खाय में लौकी 10 रुपया किलो, वहीं मसाले फ्री में दिये गये. हजारों छठव्रती इस फल बाजार का लाभ उठा रही हैं. बुधवार को और अधिक भीड़ होने की संभावना है. यह फल बाजार स्थानीय लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है. श्रद्धालुओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्हें छठ पूजा की तैयारियां करने में काफी आसानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है