21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचेत व कुमारधुबी का गिरोह चला रहा अवैध कारोबार

दो लोगों हीरापुर थाना क्षेत्र के पटमोहना इलाके के निवासी भमर साव (41) और सागर दुसाध को गिरफ्तार किया.

आसनसोल. शिल्पांचल में अवैध लॉटरी टिकटों के कारोबार का संचालन सीमावर्ती राज्य झारखंड से हो रहा है. गुरुवार रात को कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत नियामतपुर पुलिस फांडी के अवर निरीक्षक शेख हसमत ने सूचना के आधार पर रानीशायर मोड़ के पास भमर साव के फास्ट फूड दुकान के समक्ष छापेमारी की. जिसमें दो लोगों हीरापुर थाना क्षेत्र के पटमोहना इलाके के निवासी भमर साव (41) और सागर दुसाध को गिरफ्तार किया. अन्य लोग भागने में सफल रहे. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट बरामद हुआ. इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह अवैध कारोबार यह लोग पिछले कुछ माह से कर रहे हैं और इसका नियंत्रण झारखंड राज्य के पंचेत और कुमारधुबी इलाके से होता है. यह लोग टिकटों की अवैध तरीके से प्रिंटिंग करके बाजारों में लाते हैं. अवैध लॉटरी टिकटों की बिक्री से प्रतिमाह करोड़ो रूपये के सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है. जिसे लेकर कमिश्नरेट पुलिस पिछले कुछ वर्षों से लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इस कारोबार पर अंकुश नहीं लगा है. अवर निरीक्षक श्री हसरत की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कुल्टी थाना कांड संख्या 610/24 में बीएनएस की धारा 297/319(2)/318(4)/336(2)/338/336(3)/336 (4)/340(1)/340(2)/339/61(2) और लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 की धारा 07(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. दोनों आरोपियों को शुक्रवार अदालत में पेश किया गया. जांच अधिकारी अवर निरीक्षक मिलन भुई ने आरोपियों की पांच दिनों की पुलिस रिमांड की अपील की. अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद आरोपियों की जमानत याचिका रद्द करके तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. गौरतलब है कि शिल्पांचल में अवैध लॉटरी टिकट का कारोबार काफी तेजी से फैल रहा है और करोड़ो का इस अवैध कारोबार का संचालन झारखंड राज्य के विभिन्न इलाकों से हो रहा है. गुरुवार को गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि पंचेत और कुमारधुबी में बैठे कुछ लोग इस कारोबार का संचालन कर रहे हैं. ये लोग खुद ही टिकटों की प्रिंटिंग करते हैं और एजेंटों के माध्यम से पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में भेज रहे हैं. आसनसोल सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां यह धंधा काफी तेजी से फैला है. पुलिस की खुफिया विभाग भी इस कारोबार पर अनेकों बार छापेमारी की है और भारी मात्रा में अवैध टिकटों के साथ दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार रात को कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर पुलिस फांडी के अवर निरीक्षक शेख हसमत ने सूचना के आधार रानीशायर मोड़ के पास भमर साह के फास्ट फूड दुकान के समक्ष छापेमारी की और कुछ लोगों को दुकान के अंदर पाया. पुलिस को देखते ही वे लोग लॉटरी टिकट छिपाकर भागने लगे. पुलिस ने उक्त दो को पकड़ लिया. यहां से पुलिस को भारी मात्रा में अवैध टिकट मिला. पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया और पूरे मामले का खुलासा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें