10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली ले जाने के नाम पर गांजा तस्करी का भंडाफोड़, दो करोड़ रुपये का गांजा जब्त

पुलिस ने इस मामले में 19 वर्षीय पिकअप वैन चालक शुभंकर सिंह तथा खलासी अभिजीत सैनी को गिरफ्तार किया है.

दो आरोपी गिरफ्तार

रानीगंज. रानीगंज थाने के पंजाबी मोड़ चौकी पुलिस और डिटेक्टिव विभाग की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छठ पूजा के दिन सुबह एक मछली से भरे एक पिकअप वैन को जब्त कर गांजे की तस्करी का भंडाफोड़ किया. इस वाहन से लगभग 180 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में 19 वर्षीय पिकअप वैन चालक शुभंकर सिंह तथा खलासी अभिजीत सैनी को गिरफ्तार किया है. दोनों ही मेदिनीपुर के बेलदा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इन आरोपियों के पास से बरामद गांजे को मेदिनीपुर के बेलदा से बीरभूम के दुबराजपुर ले जाया जा रहा था. पंजाबी मोड़ चौकी के इंस्पेक्टर रवींद्र नाथ दलुई के नेतृत्व में डिटेक्टिव विभाग के एसीपी शांतनु मुखर्जी और रानीगंज के प्रखंड विकास अधिकारी शुभदीप गोस्वामी ने संयुक्त रूप से इस छापेमारी को अंजाम दिया.

गांजा छिपाने का तरीका

गांजे को मछली के बक्सों में बर्फ और चादरों से ढककर छुपाया गया था. पुलिस ने 39 थर्मोकोल बॉक्स से 180 किलो से अधिक गांजा बरामद किया. इस गांजे की बाजार में कीमत लगभग दो करोड़ रुपये बतायी जा रही है. पुलिस का मानना है कि इस गांजे को ओडीशा से बीरभूम जिले में ले जाया जा रहा था. इस छापेमारी के बाद नेशनल हाइवे 19 पंजाबी मोड़ पर काफी भीड़ जमा हो गयी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की घटना नहीं देखी थी. वे इस घटना से काफी हैरान हैं.

पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर इस पूरे गांजा तस्करी रैकेट का खुलासा करने की कोशिश कर रही है. पिकअप वैन चालक शुभंकर सिंह ने बताया कि उसे बेलदा से पिकअप वेन के मालिक राजू ने दुबराजपुर मछली पहुंचाने के लिए एक नंबर दिया था. मछली की पेटी में गांजा मौजूद है उसे यह पता नहीं था. वह दूसरी बार मछली ले कर जा रहा था. सवाल यह उठ रहा है कि गांजे की तस्करी कितने दिनों से जारी थी. उसे इसके बारे में पता था या नहीं पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें