जयरामबाटी : पहली बार स्थानीय लोगों की पहल पर शारदा मेले का आयोजन

जिले के जयराम बाटी स्थित मां शारदा की जन्मस्थली मातृ मंदिर से संलग्न इलाके में जिले का एक और स्थायी मेला शुरू होने जा रहा है. इस मेले की तैयारी का प्रारंभिक कार्य लगभग पूरा हो चुका है. स्थानीय ग्रामीण मां शारदा के जन्मदिन के अवसर पर इस मेले का आयोजन करने जा रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने इस मेले का नाम शारदा मेला रखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 9:50 PM

बांकुड़ा.

जिले के जयराम बाटी स्थित मां शारदा की जन्मस्थली मातृ मंदिर से संलग्न इलाके में जिले का एक और स्थायी मेला शुरू होने जा रहा है. इस मेले की तैयारी का प्रारंभिक कार्य लगभग पूरा हो चुका है. स्थानीय ग्रामीण मां शारदा के जन्मदिन के अवसर पर इस मेले का आयोजन करने जा रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने इस मेले का नाम शारदा मेला रखा है. जिले में स्थायी मेलों की सूची में यह नौवां मेला है. यह नया मेला 20 से 27 दिसंबर को जयरामबाटी के मातृ मंदिर के निकट मैदान में आयोजित किया जायेगा. हर साल 22 दिसंबर को मातृ मंदिर में मां शारदा की आविर्भाव तिथि मनायी जाती है. मां शारदा का जन्म 22 दिसंबर 1853 को जयरामबाटी में हुआ था. बाद में मां शारदा की जन्मस्थली मातृ मंदिर में रामकृष्ण मिशन की स्थापना हुई. इस मातृ मंदिर की स्थापना के बाद से, हर साल 22 दिसंबर को मां शारदा की आविर्भाव तिथि मनायी जाती है. मातृ मंदिर के अधिकारी विशेष पूजा, होम, नाम गीत, मां की कथा का पाठ सहित विभिन्न भक्ति कार्यक्रमों का भी आयोजन करते हैं. इस बार इसमें मेले को शामिल किया जा रहा है. कामारपुकुर में जिस प्रकार रामकृष्णदेव के जन्मदिन के अवसर पर मेला आयोजित किया जाता है, उसी प्रकार जयराम बाटी में मां शारदा मेला आयोजित किया जायेगा. मां शारदा के जन्मदिन पर स्थानीय निवासी सामूहिक रूप से इस मेले का आयोजन करने जा रहे हैं. मेले को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ हर तरह की तैयारी की गयी है. इस मेले का विशेष आकर्षण स्थानीय नदी में होने वाली गंगा आरती है. इस गंगा आरती का आयोजन हरिद्वार से संतों की टोली को लाकर किया जायेगा. इस मेले को लेकर स्थानीय लोगों में अभी से ही उत्साह देखा जा रहा है. जयरामबाटी के लोग चाहते हैं कि यह मेला लोकप्रिय हो. इसके लिए उन्होंने अभियान भी शुरू कर दिया है. मेला समिति की ओर से भी अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version