पांडवेश्वर. लावदोहा थाना क्षेत्र के इच्छापुर पंचायत क्षेत्र के सरपी गांव के ग्वालबस्ती में एक युवती फंदे से लटकी मृत पायी गयी. मृतका का नाम शीला बागदी(25) बताया गया है. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि व पंचनामे के बाद शव को कब्जे में लेकर ऑटोप्सी के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. शुक्रवार सुबह दुर्गापुर फरीदपुर के लावदोहा थाने के सरपी गांव के ग्वालपाड़ा में पूर्व शिक्षक के घर से उक्त युवती का शव बरामद हुआ, स्थानीय सूत्रों की मानें, तो शीला बागदी पूर्व शिक्षक के घर में रह कर उनकी देखभाल किया करती थी. शीला के पिता स्वाधीन बागदी ने कहा कि उनकी बेटी ऐसा कदम कैसे उठा सकती है. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा. पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है