आसनसोल से अगवा युवती को हावड़ा स्टेशन से किया बरामद
घरवालों ने युवती की रिहाई के बदले पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने की बात पुलिस को बतायी थी.
आसनसोल. आसनसोल साउथ थाने की पुलिस ने अपहरण की शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर ही दिलदार नगर इलाके की रहनेवाली युवती (21 वर्षीय) को हावड़ा स्टेशन से बरामद कर मंगलवार को जिला अदालत में पेश किया और मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का 164 के तहत बयान भी दर्ज कराया. घरवालों ने युवती की रिहाई के बदले पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने की बात पुलिस को बतायी थी. दिलदार नगर बालभारती स्कूल के पास रहनेवाली युवती के पिता ने थाने में अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी नर्सिंग की पढ़ाई करती है और सोमवार सुबह 11 बजे घर से नर्सिंग स्कूल गयी और फिर वापस नहीं लौटी. विभिन्न जगह तलाशने के बाद नहीं मिलने पर उन्होंने बेटी के अगवा होने की शिकायत आसनसोल साउथ थाने में की. मामले में पुलिस की तत्परता प्रशंसनीय रही. पीड़िता के पिता की शिकायत पर तुरंत बीएनएस की धारा 137(2)/140(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी. पूर्व बर्दवान पुलिस की मदद ली गयी, पर सफलता नहीं मिली. आखिरकार हावड़ा स्टेशन से युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया. सूत्रों की मानें, तो युवती की सिउड़ी(बीरभूम) के एक युवक से दोस्ती थी. वो लड़का कभी उसके घर में किराये पर रहता था. फिलहाल वह दुर्गापुर में टोटो चलाता है. युवती को उसी ने किसी तरह अपने साथ लिया और लड़की के ही फोन से उसके घरवालों से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी. हावड़ा स्टेशन से युवती को लेकर वह कहीं और जाने के फेर में था. तभी पुलिस ने युवती को पकड़ लिया. लड़का पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसे तलाशा जा रहा है. युवती के 164 के तहत दर्ज बयान की आधिकारिक प्रति के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है