अपहरण की शिकायत के 24 घंटों के अंदर युवती को पुलिस ने किया बरामद

युवती ने अपहरण की बात को नकार दिया और पुलिस को बताया कि घर में झमेला होने के कारण वह घर छोड़ कर चली गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2025 11:22 PM

आसनसोल/अंडाल. अंडाल थाना क्षेत्र के खास काजोड़ा कोलियरी पीडी यूनिट इलाके की निवासी एक युवती के अपहरण की शिकायत मिलने के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. मंगलवार को युवती को पुलिस ने अदालत में पेश करके सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवाया और मेडिकल जांच करवायी गयी. अदालत के निर्देश पर युवती को परिजनों को सौंप दिया गया. युवती ने अपहरण की बात को नकार दिया और पुलिस को बताया कि घर में झमेला होने के कारण वह घर छोड़ कर चली गयी थी. किसी ने उसका अपहरण नहीं किया. युवती बालिग होने के कारण पुलिस ने उसके बयान के आधार पर कथित अपहरण के आरोपी खास कजोड़ा अंजीर बागान इलाके के निवासी आजाद खान पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि युवती को पुलिस ने अंजीरबागान इलाके के एक घर से ही बरामद किया. इस घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव का माहौल था. गौरतलब है कि खास कजोड़ा की युवती 19 जनवरी भोर तीन बजे घर से लापता हो गयी. परिजनों ने काफी तलाश की, नहीं मिलने पर लड़की के 20 जनवरी को अंडाल थाने में उसकी अपहरण की शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी रानीगंज गर्ल्स कॉलेज की छात्रा है.19 जनवरी की भोर से वह नहीं मिल रही है. काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिली. अंत में उन्हें जानकारी मिली कि खास कजोड़ा के अंजीरबागान इलाके का निवासी आजाद खान ने उसका अपहरण किया है. इस शिकायत के आधार पर अंडाल थाना पुलिस ने कांड संख्या 20/25 में बीएनएस की धारा 137(2)/140(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की. घटना को लेकर इलाके में काफी तनाव था. युवती के पास कोई मोबाइल फोन नहीं था. पुलिस ने जांच शुरू की और युवती को 24 घंटे के अंदर ही अंजीरबागान इलाके से बरामद किया. सूत्रों के अनुसार यह प्रेम प्रसंग का मामला माना जा रहा है. लड़का लड़की दोनों अलग-अलग समुदाय के हैं. जिसके कारण तनाव बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version