Loading election data...

पॉक्सो एक्ट में दादा हुआ गिरफ्तार बच्ची का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज

शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 75(2)/76/351(3) और पॉक्सो एक्ट की धारा 10/12 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 1:55 AM

आसनसोल. हीरापुर थाना क्षेत्र के आगुरिपाड़ा इलाके की निवासी व छह साल की एक बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने स्थानीय निवासी व दूर के रिश्ते में बच्ची के दादा नंदलाल पांजा (62) को गिरफ्तार किया. शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 75(2)/76/351(3) और पॉक्सो एक्ट की धारा 10/12 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया. जहां उसकी जमानत याचिका खारिज हुई और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बच्ची का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया, मेडिकल जांच के लिए बच्ची के घरवालों ने मना कर दिया. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुई है. बच्ची ने अपने दूर के रिश्ते के दादा नंदलाल पर जो-जो आरोप लगाये हैं दादा ने सारे आरोप स्वीकार किये, लेकिन उसने पुलिस को उसने कहा कि बच्ची के साथ उसका दादा और नतिनि का रिश्ता है. उसने बच्ची के गाल को चूमा, बच्ची थोड़ी भारी होने के कारण गोदी में उठाने के दौरान उसके शरीर पर हाथ लगा लेकिन उसका कोई गलत उद्देश्य नहीं था. पुलिस ने कहा कि कानून के दायरे में सारी कार्रवाई हो रही है लेकिन वह परेशान हैं.

क्या है पूरा मामला

पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में बताया कि 21 सितंबर को अपराह्न तीन से चार बजे के बीच उनकी बेटी स्थानीय दुर्गा मंदिर में खेलने गयी थी. उसके बाद दुर्गा मंदिर के पीछे ही ड्रामा का रिहर्सल किया. इसी दौरान आरोपी उनकी बेटी को अपने घर बुलाकर ले गया और बच्ची के प्राइवेट पार्ट को टच किया और धमकी भी दी कि किसी को कुछ न कहे. उसी दिन रात 10 बजे उनकी बेटी ने इस घटना को उन्हें बताया. जिसके बाद 23 सितंबर को शिकायत दर्ज करायी गयी.

सामाजिक रिश्तों में आ रही गिरावट ने सभी को डाला है परेशानी में

स्कूलों में बच्चियों को प्राइमरी कक्षाओं से ही यह सिखाया जाता है कि गुड टच और बैड टच क्या होता है? उन्हें बताया जाता है कि किस हिस्से को छूने को गुड टच कहते हैं और किस हिस्से को छूने को बैड टच. ? यह आज के दौर में काफी जरूरी भी है. छह साल की बच्ची को इस शिक्षा की भली भांति जानकारी थी जिसके कारण उसने अपने दूर के रिश्ते में दादा पर आरोप लगाया कि उसके प्राइवेट पार्ट को छुआ. लेकिन दादा की भावना पुलिस को परेशान कर दिया है. दादा ने पुलिस को बताया कि बच्ची ने उस दिन उनके घर के सामने आकर पानी मांगा और खुद घर में आकर पानी पिीया. बच्ची इतनी प्यारी है कि कोई भी उसे देखने पर दुलार करना चाहेगा. बच्ची को उसने गोद में उठाया, दुलार किया. बच्ची भारी है जिसके कारण गोद में उठाने के दौरान उसके शरीर के अनेकों हिस्सों में हाथ लगा था, लेकिन गलत नीयत से कुछ नहीं किया. बच्ची के घरवालों ने जस्टिस का नारा लेकर जिस तरह इस मामले को उछाला, उससे पुलिस भी थोड़ी हैरान हो गयी. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नीयत कोई समझ नहीं सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version