केंदा के ठेकाकर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच व जागरूकता शिविर लगाया गया
इसीएल के केंदा क्षेत्र के छोरा हॉस्पिटल में ठेकाकर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता व चिकित्सकीय जांच शिविर लगाया गया. शिविर का केंदा एरिया के जीएम आनंद ने उद्घाटन किया.
अंडाल.
इसीएल के केंदा क्षेत्र के छोरा हॉस्पिटल में ठेकाकर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता व चिकित्सकीय जांच शिविर लगाया गया. शिविर का केंदा एरिया के जीएम आनंद ने उद्घाटन किया, मौके पर उन्होंने कहा कि डीजीएमएस के सहयोग से यह विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, केंदा क्षेत्र की कोयला खदानों में ठेकेदारों के अधीन जितने भी मजदूर काम करते हैं, उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर लगाया गया. उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी देखी गयीं. शिविर में आइएमई और पीएमई किया जायेगा. शिविर का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है. शिविर में 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. लक्ष्य 250 लोगों का चेकअप करना है. शिविर में केंदा एरिया के जीएम के साथ ही सेफ्टी अफसर स्वरूप कुमार दे, डीजीएमएस के विनोद रजक, कोलियरी के एजेंट उपस्थित रहे. स्वास्थ्य जांच शिविर में केंदा क्षेत्रीय अस्पताल की मेडिकल अधीक्षक डॉ नंदिनी रायचौधरी और उनकी टीम ने चेकअप किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है