इसीएल के केंदा जीएम ऑफिस को हरिपुर ग्राम बचाओ कमेटी ने घेरा

उस दौरान हरिपुर ग्राम पंचायत के उप-प्रधान गोपीनाथ नाग ने कहा कि हरिपुर ग्राम में आये दिन भू-धंसान होती रहती है, अभी गत फरवरी में हरिपुर गांव में तालाब के पास, फिर हरिपुर स्कुल के पास भी धंसान हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 1:07 AM

पांडवेश्वर. इसीएल के केंदा क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय का पांडवेश्वर के हरिपुर ग्राम बचाओ कमिटी के सदस्यों ने घेराव किया. पुनर्वास व अन्य मांगों के समर्थन में कमिटी ने ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया. उस दौरान हरिपुर ग्राम पंचायत के उप-प्रधान गोपीनाथ नाग ने कहा कि हरिपुर ग्राम में आये दिन भू-धंसान होती रहती है, अभी गत फरवरी में हरिपुर गांव में तालाब के पास, फिर हरिपुर स्कुल के पास भी धंसान हो गयी है. इसकी इसीएल के केंदा एरिया महाप्रबंधक और बीडीओ को जानकारी दी गयी थी, फिर भी कुछ नहीं किया गया. इसलिए शुक्रवार को उक्त कमिटी के बैनर तले महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया गया. चेतावनी दी गयी कि यदि इसीएल की ऐसी ही उदासीनता रही, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन के दौरान हरिपुर बचाओ कमिटी के अध्यक्ष सरोज नंदी, सचिव किशोर मंडल, जीतेन कुंडू, सुदीप पाल आदि सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version