आरजी कर कांड के सबूतों को मिटाने में लगी रही सरकार
रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि आरजी कर अस्पताल में जिस सेमिनार हॉल को महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के घटनास्थल के बारे में समझा जा रहा था.
आसनसोल. आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल ने आरजी कर की घटना को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोलकाता के आरजी कर मामले को लेकर सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (सीएफएसएल) ने एक हैरतअंगेज खुलासा किया है. रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि आरजी कर अस्पताल में जिस सेमिनार हॉल को महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के घटनास्थल के बारे में समझा जा रहा था. वहां पर इस तरह की किसी घटना को अंजाम देने का कोई निशान नहीं मिला है. इस बात की आशंका जतायी गयी थी कि हो सकता है कि महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या कहीं और की गयी थी. बाद में उसके शव को सेमिनार हॉल में लाकर रखा गया था. उन्होंने कहा कि 14 वर्षों से मेडिकल कॉलेज में विकास कार्य नहीं हुआ और घटना के बाद दूसरे दिन निर्माण कार्य करना अनिवार्य हो गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि बाथरूम से सबूत मिटाने की कोशिश की गयी थी. वह सीबीआइ से मांग करती हैं कि जल्द से जल्द इस मामले का निपटारा किया जाये और असली दोषियों को सजा दी जाये. लेकिन सीबीआई ने चार्ज शीट का गठन करने में सबसे बडी बाधा सरकारी मुलाजिम के खिलाफ आरोप पत्र तय करना है. इसमें संबंधित राज्य सरकार से अनुमति की आवश्यकता होती है. लेकिन डॉक्टर संदीप घोष और थाना प्रभारी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने के लिए राज्य सरकार ने अभी तक नो ऑब्जेक्शन नहीं दिया है. नियमानुसार शाम छह बजे के बाद पोस्टमार्टम नहीं हो सकता है. तो महिला डॉक्टर का पोस्टमार्टम शाम 6 बजे के बाद कैसे हुआ. यह जांच का विषय है. भाजपा जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी के साथ मंगलवार को इवनिंग लाॅज में एक संवाददाता सम्मेलन में श्रीमती पाल ने 25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी बाजपेयी की सौंवीं जयंती को लेकर कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की. उन्होंने कहा कि बुधवार को अटल बिहारी वाजपेयी की सौंवीं जयंती पर पूरे एक साल यानी 2025 के 25 दिसंबर तक पूरे देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. हर बूथ स्तर पर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी जायेगी. जिसमें बूथ स्तर पर प्रभात फेरी निकाली जायेगी तथा उनकी तस्वीरों पर माल्यार्पण किया जायेगा. उनके द्वारा रचित कविताओं का पाठ होगा. उनकी जीवनी पर चर्चा की जायेगी. अटल बिहारी वाजपेयी ने जो योगदान इस देश के निर्माण में दिया है. उसे नयी पीढ़ी तक पहुंचाने का काम शुरू किया जायेगा. पूरे देश भर में एक ऑनलाइन लोगो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता के विजेता के लोगो का उपयोग शताब्दी समारोह के अभियान के दौरान किया जायेगा. 26 दिसंबर को गैर राजनीतिक बैनर तले वीर बाल दिवस मनाया जायेगा. जिसमें तहत बर्नपुर गुरुद्वारा से रैली निकाली जायेगी. जो पूरे टाउनशिप की परिक्रमा करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है