रानीगंज में सरस्वती पूजा की भव्य तैयारी

रविवार व सोमवार को रानीगंज में भी मां सरस्वती की पूजा की जायेगी. इसे लेकर आज से ही बाजारों में मां सरस्वती की मूर्तियां जोर-शोर से बिकती हुई देखी गयीं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 9:46 PM

रानीगंज.

रविवार व सोमवार को रानीगंज में भी मां सरस्वती की पूजा की जायेगी. इसे लेकर आज से ही बाजारों में मां सरस्वती की मूर्तियां जोर-शोर से बिकती हुई देखी गयीं. रानीगंज के एनएसबी रोड इलाके में स्थित मारवाड़ी सनातन विद्यालय के सामने मां सरस्वती की मूर्तियों की बिक्री हो रही है. यहां पर मनमोहक मां सरस्वती की मूर्तियां बेची जा रही हैं, जिनकी कीमत 50 से लेकर 2500 तक है.वहीं, रानीगंज थाना के बगल स्तिथ मूर्ति गली में भी मूर्तिकार मां सरस्वती की मूर्तियां बना रहे हैं. यहां पर भी विभिन्न प्रकार की मनमोहक मूर्तियां बनाई जा रही हैं. इन मूर्तियों की कीमत हजार रुपए से शुरू होकर तीन-चार हजार रुपए तक है. दूसरी ओर, रानीगंज के विभिन्न सरस्वती पूजा आयोजकों की तरफ से थीम के ऊपर आधारित सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है. ईस्ट कॉलेज पाड़ा में जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब की तरफ से ओल्ड एज होम के थीम पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version