बोलपुर में अनुब्रत मंडल का भव्य स्वागत, बरसे फूल, हुआ शंखनाद
बोलपुर में सुबह से ही अपने नेता के भव्य स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ जुटी थी.
बोलपुर. पशु तस्करी के मामले में जमानत मिलने के बाद मंगलवार को प्रातः आरोपीा तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल उर्फ केष्टो अपनी बेटी सुकन्या मंडल के साथ दिल्ली से कोलकाता-दमदम एयरपोर्ट पर उतर कर सड़क मार्ग से पुलिस की कड़ी सुरक्षा में बीरभूम के बोलपुर में नीचूपट्टी स्थित अपने घर पहुंचे. बोलपुर में सुबह से ही अपने नेता के भव्य स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भीड़ जुटी थी. अनुब्रत के काफिले के बोलपुर पहुंचते ही फूल बरसाये गये और शंखनाद किया गया. वहां असमय होली का नजारा बन गया. हजारों उत्साहित कार्यकर्ता व समर्थक एक-दूसरे को अबीर लगाने लगे. कोलकाता से गुस्करा होते हुए बोलपुर पहुंचने से पहले रास्ते में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. केष्टो ने घर लौटने की अपनी खुशी का इजहार किया. कहा कि पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी उनका हाल लेती रही हैं. इसके लिए उनको हार्दिक धन्यवाद. उनसे मिलने के लिए दीदी बीरभूम आयी हुई हैं. केष्टो ने आगे कहा कि उनके पैर में दर्द है मालूम रहे कि बीते शुक्रवार को ही उन्हें पशु तस्करी के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से जमानत मिली है. सीबीआइ के बाद इडी के केस में भी अनुब्रत मंडल को बेल मिल गयी. उन्हें सोमवार रात दिल्ली की तिहा़ड़ जेल से रिहा कर दिया गया. उन्होंने सोमवार रात दिल्ली से कोलकाता के लिए फ्लाइट पकड़ी. वह 2:20 बजे कोलकाता पहुंचे. विमान 4:30 बजे से कुछ देर पहले कोलकाता उतरा. अनुब्रत के साथ उनकी बेटी सुकन्या मंडल भी थीं. दोनों तिहाड़ जेल में भी साथ थे. मंगलवार सुबह पिता-पुत्री ने एक साथ कोलकाता में कदम रखा. हवाई अड्डे से बाहर निकले और सीधे कार में जा बैठे. सुकन्या सबसे पहले पिछली सीट पर बैठी. फिर अनुब्रत मंडल बैठे. पिछले दो सालों में विचाराधीन कैदी के तौर पर जब भी अनुब्रत की तस्वीर सामने आयी , वो अलग-अलग रंग की टी-शर्ट में दिखे. तिहाड़ से निकलते समय भी उन्हें टी-शर्ट व पैंट में देखा गया . पर आज जब अनुब्रत ने इतने लंबे समय बाद राज्य में कदम रखा, तो उन्होंने अपना सफेद धोती-कुर्ता पहन रखा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है