Loading election data...

West Bengal News: इलाज के नाम पर नवजात को बिहार में बेचने वाली नानी गिरफ्तार, दो माह बाद बच्ची बरामद

West Bengal News: अपने गांव पहुंचने के दो दिन बाद बेटी मुस्कान खातून को घर पर छोड़कर शाहाना खातून बच्ची को लेकर डॉक्टर से दिखाने चली गयी. शहाना खातून काफी देर बाद घर लौटी, तो उसकी गोद में मुस्कान की बच्ची नहीं थी. मां की गोद में बच्ची को न देख मुस्कान बेचैन हो उठी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 7:14 PM
an image

West Bengal News: एक महिला ने अपनी ही नातिन को बिहार (Bihar) में ले जाकर बेच दिया. बच्ची की मां की शिकायत पर दुर्गापुर की पुलिस (Durgapur Police) ने नवजात को दो महीने बाद बरामद कर लिया. बच्ची को बेचने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि महिला इलाज के नाम पर अपनी नातिन को बिहार ले गयी थी. वहीं किसी के हाथों बेच दिया.

दुर्गापुर में हुआ था मसरख की मुस्कान का निकाह

महिला छपरा जिला (Chhapra District) के मसरख थाना (Masrakh Police Station) क्षेत्र की रहने वाली है. पुलिस ने बताया कि मसरख थाना क्षेत्र की मुस्कान खातून (Muskan Khatun) का दुर्गापुर थाना क्षेत्र के बीजू पारा निवासी नाजिस खान से निकाह हुआ था. मुस्कान और नाजिस की साढ़े चार महीने की एक बेटी है. 21 जून को मुस्कान खातून की मां शाहाना खातून अपनी बेटी और नातिन का इलाज कराने के लिए बिहार ले गयी.

Also Read: अनुब्रत मंडल मामला: जज को धमकी भरा पत्र भेजने के मामले में बर्दवान का वकील गिरफ्तार

नातिन को लेकर डॉक्टर के पास गयी शाहाना खातून

अपने गांव पहुंचने के दो दिन बाद बेटी मुस्कान खातून को घर पर छोड़कर शाहाना खातून बच्ची को लेकर डॉक्टर से दिखाने चली गयी. शहाना खातून काफी देर बाद घर लौटी, तो उसकी गोद में मुस्कान की बच्ची नहीं थी. मां की गोद में बच्ची को न देख मुस्कान बेचैन हो उठी. उसने मां से अपनी बच्ची के बारे में पूछना शुरू किया.

शाहाना ने बेटी से कहा- तुम्हारी दूसरी शादी करवाऊंगी

बार-बार पूछने पर भी शाहाना खातून ने बेटी को कोई जवाब नहीं दिया. मुस्कान खातून रोने-बिलखने लगी. इसके बाद शाहाना ने बताया कि उसने मुस्कान की बेटी को बेच दिया है. शाहाना इतने पर ही नहीं रुकी. उसने कहा कि अब वह अपनी बेटी की शादी किसी और लड़के से करवायेगी.

शाहाना ने बेटी मुस्कान खातून को दी धमकी

मुस्कान खातून ने इसका विरोध करना शुरू किया. बेटी के विरोध करने पर शाहाना ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. उसने मुस्कान को धमकी दी कि बेटी को बेचने और उसकी दूसरी शादी की बात किसी को न बताये. मुस्कान किसी तरह बिहार से भागकर पश्चिम बंगाल पहुंची. अपने पति से मिली और गांव में जो कुछ भी उसकी मां ने उसके साथ किया, उसके बारे में विस्तार से उसे बताया.

7 जुलाई को मुस्कान ने दर्ज करायी शिकायत

पति के साथ मुस्कान ने 7 जुलाई को दुर्गापुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कवायी. शिकायत के आधार पर सोमवार को बिहार के मसरख थाना क्षेत्र से दुर्गापुर पुलिस ने बच्ची को बरामद किया. साथ ही आरोपी नानी शाहाना खातून को गिरफ्तार कर मंगलवार को दुर्गापुर ले आयी. उसे दुर्गापुर थाना की पुलिस ने अदालत में पेश किया और उसकी रिमांग मांगी.

रिपोर्ट- मुकेश तिवारी

Exit mobile version