15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : चलती हावड़ा-बर्दवान लोकल ट्रेन में जीआरपी कांस्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

जीआरपी सूत्रों ने बताया कि तलांडू से उनकी बर्दवान स्टेशन तक ड्यूटी चल रही थी. कुल मिलाकर रात की आखिरी ट्रेन में लगभग खाली बोगी कांस्टेबल की इस मौत से कई रहस्य उभर रहे है जिसकी जांच अब रेल पुलिस कर रही है.

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान जीआरपी (Burdwan GRP) के एक कांस्टेबल द्वारा गुरुवार की देर रात हावड़ा बर्दवान लोकल ट्रेन के महिला बोगी में ड्यूटी के दौरान स्वंय के सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार सुबह घटना के बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी ने मृतक कांस्टेबल का नाम शुभंकर साधुखान (44) बताया है. यह घटना ट्रेन के पाल सीट रेलवे स्टेशन पहुंचने के दौरान गुरुवार रात 12: 30 बजे के करीब हुई. जीआरपी सूत्रों के मुताबिक, शुभंकर बर्दवान शहर के बड़नीलपुर इलाके में एक किराए के मकान में रहता था. बर्दवान जीआरपी थाने की पुलिस इस आत्महत्या के सही कारण की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार सुबह बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया गया .

रेल पुलिस ने बताया कि मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. हालांकि, सूत्रों के मुताबिक मृतक शुभंकर साधुखान के घर पर उनकी पत्नी और एक 8 साल का बच्चा है. वह काफी समय से कई पारिवारिक समस्याओं के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहे थे. इसलिए पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या ये इसी का नतीजा है. जीआरपी सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार की देर रात बर्दवान स्टेशन प्रबंधक से सूचना मिलने के बाद बर्दवान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर हावड़ा बर्दवान अंतिम लोकल ट्रेन की महिला बोगी में जाकर देखा गया की दो सीटों के बीच पुलिस की वर्दी में एक आदमी रक्त रंजित अवस्था में पड़ा हुआ है.

Also Read: WB News : बर्दवान विश्व विद्यालय में राज्यपाल को छात्रों ने दिखाया काला झंडा, लगाये गो बैक के नारे

पुलिस ने बताया कि मृतक बर्दवान जीआरपी थाने में ड्यूटी पर था. पुलिस ने मौके से मृतक का मनी पर्स बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरामद रिवॉल्वर में पांच गोलियां लोड थीं. ट्रेन के डिब्बे की दीवार में लगी एक गोली बरामद की गई है. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि जो ट्रेन बंडेल से बर्दवान आ रही थी, उसमें कांस्टेबल शुभंकर साधुखान और सुजीत भौमिक नाम का एक अन्य कांस्टेबल ड्यूटी पर था. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि तलांडू से उनकी बर्दवान स्टेशन तक ड्यूटी चल रही थी. कुल मिलाकर रात की आखिरी ट्रेन में लगभग खाली बोगी कांस्टेबल की इस मौत से कई रहस्य उभर रहे है जिसकी जांच अब रेल पुलिस कर रही है.

Also Read: PHOTOS : बर्दवान स्टेशन पर टूट कर गिरा पानी का टैंक, 3 की मौत, मची अफरा-तफरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें