22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यशाला में रही उत्साहजनक भागीदारी

दुर्गापुर सब डिवीजन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम की ओर से इंडियन ऑयल निगम विपणन प्रभाग दुर्गापुर, स्विच ऑन फाउंडेशन और नेहरू युवा केंद्र दुर्गापुर के सहयोग से सागरभंगा हाइ स्कूल के सभागार में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यशाला लगायी गयी.

दुर्गापुर.

दुर्गापुर सब डिवीजन वॉलंटरी ब्लड डोनर्स फोरम की ओर से इंडियन ऑयल निगम विपणन प्रभाग दुर्गापुर, स्विच ऑन फाउंडेशन और नेहरू युवा केंद्र दुर्गापुर के सहयोग से सागरभंगा हाइ स्कूल के सभागार में पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यशाला लगायी गयी.

इसका जाने-माने पर्यावरणविद् और सागरभंगा हाइ स्कूल के प्रधानाध्यापक राजीव चटर्जी ने उद्घाटन किया. अन्य वक्ताओं में अंकिता चक्रवर्ती, राजेश पालित और गार्गी मैत्रा शामिल थे. बैठक की अध्यक्षता सोमेन चक्रवर्ती ने की. कार्यशाला में पांच जिलों (बीरभूम, पूर्व व पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा और पुरुलिया) से कुल 52 प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसमें महिलाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी रही. बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वस्थ रक्तदाताओं की संख्या बढ़ाने, घरेलू प्रदूषण घटाने को वैकल्पिक ईंधन का उपयोग करने और हरित अभियानों को प्रोत्साहित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें