रानीगंज : लायंस क्लब के नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन

लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के सभागार में क्लब द्वारा संचालित 66वें मुफ्त नेत्र ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन संस्था के सभागार में किया गया. इस नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर में आस-पास के क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 9:50 PM

रानीगंज.

लायंस क्लब ऑफ रानीगंज के सभागार में क्लब द्वारा संचालित 66वें मुफ्त नेत्र ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन संस्था के सभागार में किया गया. इस नि:शुल्क नेत्र ऑपरेशन शिविर में आस-पास के क्षेत्र के हजारों लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है. इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के निर्मल कुमार गिद्रा, विधायक तापस बनर्जी, पूर्व जिला पाल डॉ एसके बसु और मुख्य दाता सरयू प्रसाद गुप्ता ने शिरकत की. मुख्य अतिथि पूर्व जिलापाल डॉ एसके बसु ने इस अवसर पर कहा कि लायंस क्लब को अपनी उपलब्धियों पर आत्मसंतुष्ट नहीं होना चाहिए. बदलते समय के साथ क्लब को नयी चिकित्सा तकनीकों को अपनाना होगा. उन्होंने कहा कि 66 वर्षों के इतिहास वाले इस नेत्र चिकित्सा एवं अस्पताल को नयी चिकित्सा पद्धतियों को अपनाना होगा, वरना हमारी सेवा व्यर्थ हो जायेगी. विधायक तापस बनर्जी ने लायंस क्लब के 66 वर्षों के निरंतर सेवा कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि क्लब पर लोगों का विश्वास इसीलिए है क्योंकि यह लगातार समाज सेवा में लगा हुआ है. निर्मल कुमार गिद्रा ने दान की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि सेवा कार्यों के लिए धन की कभी कमी नहीं होती, बस दान करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए.

इस अवसर पर उप जिला पाल शेख मईमुद्दीन, वाणी चटर्जी, पूर्व जिला पाल डॉ. अब्दुल कयूम, डॉ. पीआर घोष , मंजीत सिंह, डॉ राजेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, अनूप गुप्ता सह कई विशिष्टजन उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष राजेश साव, सचिव गौरव झुनझुनवाला सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version