तालाब की शुरू हुई साफ-सफाई
नगर निगम के एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी ने आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों को साथ लेकर आसनसोल के ताल पोखरिया इलाके में उस तालाब का निरीक्षण किया जहां मंगलवार को गंदगी की वजह से गणेश प्रतिमा का विसर्जन संभव नहीं हो पाया था.
आसनसोल.
नगर निगम के एमएमआइसी गुरुदास चटर्जी ने आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों को साथ लेकर आसनसोल के ताल पोखरिया इलाके में उस तालाब का निरीक्षण किया जहां मंगलवार को गंदगी की वजह से गणेश प्रतिमा का विसर्जन संभव नहीं हो पाया था. बुधवार को उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ तालाब का निरीक्षण किया और तालाब की सफाई शुरू करवा दी. इस बारे में गुरुदास चटर्जी ने कहा कि नगर निगम को जानकारी नहीं थी कि वहां पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन होगा. लेकिन दूसरे सूत्रों से नगर निगम को जैसे ही पता चला कि तालाब की हालत काफी खराब है तो निगम की तरफ से तालाब की सफाई करायी जा रही है. जिससे आने वाले समय में यहां पर विसर्जन करने में किसी को कोई परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि त्योहारों के मौसम में आसनसोल नगर निगम, तालाबों और अन्य इलाकों की साफ-सफाई पर विशेष जोर दे रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है