आसनसोल नॉर्थ थाने में केस दर्ज, असलम व मेहताब नामजद अभियुक्त जांच में जुटी पुलिस को नहीं मिली लूटी हुई गाड़ी आसनसोल. झारखंड से आ रही बगैर वे-बिल के पान मसाला की गाड़ी को राजस्व विभाग(राज्य सरकार) दुर्गापुर जोन के अधिकारियों ने पकड़ा और अपने कार्यालय में ला रहे थे, तभी रास्ते में एनएच-19 पर उनसे गाड़ी को छीन कर बेखौफ बदमाश फरार हो गये. गाड़ी चालक की पिटाई कर उसे नीचे फेंक दिया गया. घायल चालक का इलाज कराया गया. खबर लिखे जाने तक गाड़ी का पता नहीं चला है. इस घटना की शिकायत अतिरिक्त आयुक्त राजस्व अधिकारी (राज्य कर) दुर्गापुर जोन, ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (साउथ बंगाल) पश्चिम बंगाल सरकार शुभाशीष बाग ने आसनसोल नॉर्थ थाना में की, जिसके आधार पर केस नंबर 01/25 में असलम व मेहताब को नामजद के साथ अन्य को अभियुक्त बना कर बीएनएस की धारा 126(2)/115(2)/221/121(1)/132/351(2)/3(5) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है. अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. अतिरिक्त आयुक्त राजस्व अधिकारी श्री बाग ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके टीम को सूचना मिली थी कि एक पान मसाला की गाड़ी डुबूडी नाका होकर झारखंड से बंगाल में प्रवेश करेगी. इस सूचना के आधार पर डिसीएसटी मिथुन दास और राज्य कर अधिकारी तुषार सरकार ने गाड़ी को रोकने की योजना बनायी. गाड़ी संख्या एनल 01एन 8551 को कुल्टी थाना क्षेत्र के देबीपुर में एनएच-19 किनारे स्थित एक पेट्रोल पंप के पास रोका गया. जांच में पाया गया कि गाड़ी में वे-बिल नहीं था. जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गयी. स्थानीय कार्यालय से कुछ अधिकारी आये और गाड़ी को जब्त करके दुर्गापुर कार्यालय ले जाने लगे. काजी नजरुल विश्वविद्यालय के निकट एनएच-19 पर कुछ बदमाश बाइक और चार पहिया वाहन के साथ गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. यहां से गाड़ी को रोकने के प्रयास करते हुए निघा तक पहुंचे. यहां पर बदमाशों ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और दूसरे लेन से गाड़ी को झारखंड की ओर लेकर भागने लगे. इसकी सूचना मिलते ही आसनसोल यूनिट भी गाड़ी का पीछा करना शुरू किया. इसी दौरान एनएच-19 पर चंद्रचूड़ के पास गाड़ी को रोका गया. बदमाशों ने गाड़ी चालक को उतार कर फेंक दिया और गाड़ी लेकर भाग गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है