संस्था के सहयोग से थाने में सुलझा उत्पीड़न का मामला
इस विषय को लेकर दुर्गापुर महिला थाने में त्रिपक्षीय बैठक बुलायी गयी थी.
दुर्गापुर. दुर्गापुर के बेनाचिटी इलाके में दहेज की खातिर अपनी बहु पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करने वाले ससुर तेरस साव व उनके परिजनों को महिला थाने की पुलिस ने डांट फटकार लगाते हुए बहु को सही सलामत रखने की आदेश दिया. इस विषय को लेकर दुर्गापुर महिला थाने में त्रिपक्षीय बैठक बुलायी गयी थी. बैठक में दुर्गापुर तैलिक साहू समाज के प्रतिनिधियों के अलावा पुलिस एवं पीड़ित परिवार मौजूद था. संस्था के मुख्य संरक्षक राम सेवक साव ने बताया कि यह घटना तैलिक साहू समाज के भूतपूर्व सचिव तेरस प्रसाद साव के घर की है. आरोप दहेज के लिए दबाव बनाने का था. बहु के पिता टैक्सी चलाते हैं. उन्होंने तैलिक साहू समाज में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद समाज ने हस्तक्षेप किया और पुसिस की मध्यस्थता में मामला सुलझा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है