पुलिया के ऊपर से पानी का तेज बहाव, आवागमन बंद
लगातार बारिश होने के कारण बांकुड़ा जिले के मेजिया माटाबेल कॉजवे (छोटी पुलिया) दो दिनों से पानी में डूबा हुआ है. जिसके परिणामस्वरूप, मेजिया-छतना राज्य सड़क का संपर्क दोनों तरफ से टूट गया है.
बांकुड़ा.
लगातार बारिश होने के कारण बांकुड़ा जिले के मेजिया माटाबेल कॉजवे (छोटी पुलिया) दो दिनों से पानी में डूबा हुआ है. जिसके परिणामस्वरूप, मेजिया-छतना राज्य सड़क का संपर्क दोनों तरफ से टूट गया है. वहीं लगातार हो रही बारिश से बांकुड़ा की कई नदियों में जलस्तर बढ़ गया है. बांकुड़ा के मेजिया समेत बांकुड़ा झाड़ग्राम सड़क के ऊपर पुलिया के ऊपर से पानी आ जाने के कारण यातायात बंद हो चुका है. जिससे लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ने और डीवीसी द्वारा जल छोड़े जाने के चलते दामोदर नदी से संलग्न ग्रामों के प्लावित होने का खतरा बढ़ गया है. बरजोड़ा समेत सोनामुखी, पात्रसायर थाना इलाके के लोग आतंकित हैं. सोनामुखी के खेतों में जलजमाव होने से फसलों को नुकसान हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है