नानूर विस्फोटक बरामदगी मामले की जांच को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नानूर करीब डेढ़ किलो मिले विस्फोटक की जांच हेतु कलकात्ता हाईकोर्ट में दायर याचिका को लेकर मंगलवार को सुनवाई हुई है.एनआईए जांच की मांग को लेकर दर्ज मामले पर राज्य से तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है.

By Shinki Singh | December 20, 2022 4:44 PM
an image

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के नानूर करीब डेढ़ किलो मिले विस्फोटक की जांच हेतु कलकत्ता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) में दायर याचिका को लेकर मंगलवार को सुनवाई हुई है. मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ ने एनआईए जांच की मांग को लेकर दर्ज मामले पर राज्य से तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है. बताया जाता है की आज राज्य के महाधिवक्ता ने कलकत्ता उच्च न्यायालय को बताया कि बीरभूम के नानूर में विस्फोटक बरामदगी के मामले में एनआईए जांच की कोई आवश्यकता नहीं है.

Also Read: बंगाल : राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में एक मंच पर नजर आ सकते हैं मोदी व ममता
राज्य से तीन सप्ताह के भीतर मांगी  रिपोर्ट

मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की खंडपीठ ने एनआईए जांच की मांग को लेकर दर्ज मामले पर राज्य से तीन सप्ताह के भीतर रिपोर्ट मांगी है. याचिकाकर्ता के वकील फिरोज एडुल्जी ने कहा कि बीरभूम के नानूर के पास से 1.5 किलो विस्फोटक बरामद किया गया था. इस मामले में एनआईए जांच की जरूरत है. उक्त विस्फोटकों से जानहानि जैसी घटनाएं हो सकती थीं. हमें यह जानने की जरूरत है कि यह किसने किया था. राज्य के महाधिवक्ता सौमेंद्र नाथ मुखोपाध्याय ने कहा कि चार्जशीट पहले ही दाखिल की जा चुकी है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोप था की बरामद विस्फोट का मसाला काली पूजा का पटाखा था.

Also Read: बंगाल : दुआरे सरकार योजना को केंद्र से मिला अवार्ड, 7 जनवरी को प्रदान करेंगी राष्ट्रपति
81,000 डेटोनेटर पुलिस ने किया था जब्त

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही बीरभूम जिला में तबाही का सामान मिला था. विस्फोटकों का जखीरा बरामद होने के बाद पुलिस भी सकते में थी. गुप्त सूचना के आधार पर बीरभूम जिला के मोहम्मद बाजार के पास गुरुवार को एसटीएफ की टीम ने विस्फोटकों का जखीरा जब्त किया. एसटीएफ ने बताया कि बोरियों में भरकर 81,000 डेटोनेटर ले जाया जा रहा था.जिसे पुलिस ने जब्त किया था.

Also Read: West Bengal News: पश्चिम बंगाल में तबाही की साजिश! बीरभूम में 81,000 डेटोनेटर के साथ एक गिरफ्तार

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी पानागढ़

Exit mobile version