होलिका-दहन के बाद मनी होली
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होलिका-दहन का पर्व रानीगंज में धूमधाम से मनाया गया. शहर के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन के बाद धूमधाम से होली खेली गयी. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

रानीगंज.
बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होलिका-दहन का पर्व रानीगंज में धूमधाम से मनाया गया. शहर के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन के बाद धूमधाम से होली खेली गयी. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. रानीगंज की महावीर व्यायाम समिति की ओर से महावीर व्यायाम समिति के प्रांगण, शिशु बागान मैदान, नेताजी सुभाष बोस रोड स्थित नागेश्वर मंदिर और राजबाड़ी मैदान में होलिका-दहन का भव्य आयोजन किया गया. समिति की संयुक्त सचिव डिंपल अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष भी समिति ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ होलिका-दहन कार्यक्रम आयोजित किया. होलिका-दहन के दौरान सभी पारंपरिक रीति-रिवाजों का पालन किया गया. गोबर के उपले, गेहूं, जौ और कच्चे चने की झाड़ को होलिका में जलाया गया. फिर लोगों ने होलिका की अग्नि को अपनी-अपनी दुकानों के सामने जला कर अपनी संपत्ति की रक्षा की कामना की. इस अवसर पर राजस्थान के बीकानेर से आये ढप के धमाल ग्रुप के समीर मालिया ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया. होलिका-दहन कार्यक्रम में विभिन्न समुदायों के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. सभी ने एक-दूसरे को रंग लगा कर और मुंह मीठा कराके होली की शुभकामनाएं दीं.सुरक्षा व्यवस्था
होलिका-दहन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके. होलिका दहन का पर्व रानीगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है