होमगार्ड पर लगा जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप
होमगार्ड ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
पुरुलिया. पुलिस होमगार्ड पर गांव के कुछ लोगों को डराकर जबरन उनकी जमीन को कब्जा करने का आरोप लगा है. पुलिस होमगार्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर गांव वालों ने थाने में शिकायत की है. जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नदियार गांव के रहने वाले होमगार्ड समीर कर्मकार के खिलाफ गांव वालों ने जबरन जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. स्थानीय निवासी नूपुर राजवार, अजीत गोराय ने बताया कि उनकी जमीनों के फर्जी कागज बनाकर समीर कर्मकार ने दूसरे को बेच दिया है. इस बात की जानकारी मिलने पर उन्होंने समीर से पूछताछ की तो वह उन्हें धमकाने लगा और उनके खिलाफ खिलाफ मुकदमा दायर करने की भी धमकी देने लगा.
हालांकि इस विषय में समीर कर्मकार ने कहा कि गांव वाले उनके खिलाफ झूठे आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि गांव के कुछ लोगों ने उनके घर जाकर तोड़फोड़ भी की है. उनके भाई तथा परिजनों को जमकर पीटा भी है. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हमले के दौरान में वह अपने कार्यक्षेत्र में थे. इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि अब तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. घटना को लेकर गांव में तनाव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है